
राजकोट। जेमिमा रोड्रिग्स के पहले एकदिवसीय शतक के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों से भारत ने रविवार को दूसरे महिला वनडे में आयरलैंड को 116 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने 5 विकेट पर 370 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन पर रोक दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल (60 गेंद में 67 रन) के साथ 114 गेंद में 156 रन की साझेदारी कर के भारत को तेज शुरुआत दिलाई।
जेमिमा ने 91 गेंद में 102 रन की पारी में 12 चौके लगाए। उन्होंने हरलीन देयोल (84 गेंदों पर 89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 44 चौके और 3 छक्के जड़े।