
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पश्चिमी अरब सागर में 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के मार्को कमांडो ने ‘ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा’ के तहत एक नौका से नशीला पदार्थ जब्त किया। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के पोत ‘आईएनएस तलवार’ पर सवार कमांडो ने इस अभियान में भाग लिया।
13 अप्रैल को पकड़ी थी संदिग्ध नौका
समुद्र में गश्ती के दौरान नौसेना के जवानों ने पश्चिमी अरब सागर में एक संदिग्ध नौका देखी। इसके बाद समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए पश्चिमी अरब सागर में तैनात आईएनएस तलवार ने संयुक्त कार्यबल के नेतृत्व वाले ‘ऑपरेशन क्रिमसन बाराकुडा’ के तहत 13 अप्रैल को एक संदिग्ध नौका को पकड़ लिया।” उन्होंने कहा, “पोत पर सवार विशेषज्ञ टीम और मार्को ने 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। नौसेना ने आज इसकी जानकारी साझा की है। वहीं नौसेना ने ये भी बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निपटारा कर दिया गया।
Indian Naval ship INS Talwar, mission deployed in Western Arabian Sea for Maritime Security Operations as part of Combined Task Force 150 led Focussed Operation Crimson Barracuda and successfully apprehended a suspicious dhow on April 13.
The ship’s specialist boarding teams and… pic.twitter.com/8WPMevw1gB
— ANI (@ANI) April 16, 2024
आईएनएस तलवार टीम की सराहना की
संयुक्त टास्क फोर्स 150 के कमांडर रॉयल कैनेडियन नेवी के कैप्टन कॉलिन मैथ्यूज ने इस फोकस्ड ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स जब्ती पर आईएनएस तलवार के चालक दल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस फोकस्ड ऑपरेशन की चौथी जब्ती समुद्र में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और बाधित करने में संयुक्त समुद्री बल और भारतीय नौसेना की व्यावसायिकता को प्रदर्शित करती है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल; 25 लाख का इनामी लीडर भी मारा गया