अन्यखेलताजा खबर

8वीं बार एशियाई चैंपियन बनी भारतीय कबड्डी टीम

बुसान/कोरिया। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार एशियाई चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है। भारत ने शुक्रवार को कोरिया के बुसान में खेले गए फाइनल मुकाबले में ईरान को 42-32 के बड़े अंतर से हरा दिया। ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उन्हें दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी। भारत ने दबाव बनाए रखा और मध्यांतर से पहले ईरान को दूसरी बार ऑल आउट कर 23-11 की बढ़त बना ली। ईरानी ऑलराउंडर मो. रेजा चियानेह ने अपनी टीम को वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन टीम एक और बार ऑल-आउट से 14-33 से पिछड़ गई। भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए जीत दर्ज कर ली। भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया कि ईरान के खिलाफ फाइनल में 42-32 की जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। भारत ने 2017 में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

संबंधित खबरें...

Back to top button