अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

न्यूयॉर्क में भारतीय पत्रकार की मौत : ई-बाइक की बैटरी से रेजीडेंसी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बचने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग; पार्थिव शरीर भारत भेजने की तैयारी में दूतावास

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रिहायशी इमारत में आग लगने से एक भारतीय पत्रकार की मौत हो गई। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि इस आग की घटना में 27 वर्षीय एक भारतीय पत्रकार की मौत हो गई। मृतक की पहचान फाजिल खान के तौर हुई है। न्यूयॉर्क स्थित इंडियन कॉन्सुलेट (भारतीय दूतावास) ने कहा- हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। उसके शव को भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय दूतावास ने की पुष्टी

न्यूयॉर्क स्थित इंडियन कॉन्सुलेट (भारतीय दूतावास) ने कहा- 23 फरवरी को हार्लेम इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी। इसमें 27 साल के फाजिल खान की मौत हो गई, हमें दुख है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। उसके शव को भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।

 

2020 में पूरी की थी जर्नलिज्म की पढ़ाई

दिल्ली के रहने वाले फाजिल ने 2020 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद से फाजिल खान न्यूयॉर्क स्थित मीडिया कंपनी ‘द हेचिंगर रिपोर्ट’ में डेटा जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रहा था। यह एक नॉन प्रॉफिट न्यूजरूम है, जो शिक्षा के क्षेत्र में असमानता और नवाचार (इनोवेशन) पर रिपोर्टिंग करता है। न्यूयॉर्क आने से पहले उसने दिल्ली में CNN-न्यूज18 में एक संवाददाता के तौर पर काम किया था।

5वीं मंजिल से कूदे लोग

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, ई-बाइक में लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी की वजह से हार्लेम अपार्टमेंट की इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। हादसे में कई लोग घायल हो गए। दमकलकर्मियों ने बताया कि, आग इमारत की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार दोपहर 2.14 बजे लगी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग ने कहा कि पांचवीं मंजिल पर भी लोगों को खिड़कियों से बाहर लटकते देखा गया। पीड़ित इमारत की 5वीं मंजिल पर फंसे हुए थे। इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है।

न्यूयॉर्क में 2023 में 267 आग की घटनाएं

न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) के मुताबिक, 2023 में लिथियम-आयन बैटरी के कारण शहर में 267 आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें 18 लोगों की मौत हुई, जबकि 150 लोग घायल हुए। इस साल अब तक 24 ऐसी आग की घटनाओं की जांच हो रही है जिसकी वजह लिथियम-आयन बैटरी बताई गई है।

ये भी पढ़ें- कौन हैं याना मीर ? जिसने पाकिस्तान को लताड़ा… बोलीं- मलाला की तरह मुझे देश छोड़ने की जरूरत नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button