ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्र ने Ola-Uber को भेजा नोटिस, iPhone और Android पर अलग-अलग किराया दिखाने पर मांगा जवाब

केंद्र सरकार ने Ola और Uber को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। केंद्र ने कैब एग्रीगेटर Ola और Uber से पूछा है कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए किराया अलग क्यों दिखाया जा रहा है? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।

CCPA ने कैब एग्रीगेटर्स को जारी किया नोटिस

केंद्रीय मंत्री ने X पर लिखा कि मोबाइल फोन के विभिन्न मॉडलों (आईफोन/एंड्रॉयड) के आधार पर अलग-अलग प्राइस तय करने के बारे में पहले की गई टिप्पणी के बाद कंज्यूमर अफेयर्स के डिपार्टमेंट CCPA ने प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।

उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं होगा : मंत्री

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पिछले महीने उपभोक्ता शोषण को कतई बर्दाश्त नहीं करने की बात कही थी और सीसीपीए से इन आरोपों की गहन जांच करने को कहा था। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार की अवहेलना बताया था।

ऐसे सामने आया था मामला

दरअसल, दिसंबर 2024 में इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया था जब एक एक्स यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उबर ऐप पर एक ही जगह जाने के लिए अलग-अलग किराए दिखाए गए थे। जैसे ही उनका पोस्ट वायरल हुआ, तब उबर ने आरोपों का जवाब देते हुए इस बात से इनकार किया कि फोन की वजह से अलग-अलग किराए दिखाए गए।

ये भी पढ़ें- जबलपुर से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट भोपाल और लिवर इंदौर पहुंचा, एम्बुलेंस नहीं आई तो पुलिस गाड़ी से एम्स पहुंचाया ऑर्गन, 2 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

संबंधित खबरें...

Back to top button