ताजा खबरराष्ट्रीय

अरब सागर में बड़ा हादसा, भारतीय तटरक्षक का ALH हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 क्रू मेंबर लापता

पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) का एक ALH हेलीकॉप्टर एक बचाव अभियान के दौरान गुजरात में पोरबंदर तट पर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद चालक दल के 3 सदस्य लापता हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

आईसीजे ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई। इसमें बताया गया है कि आईसीजे के ALH हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के 4 सदस्यों में से एक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी के 3 सदस्यों की तलाश जारी है।

हेलीकॉप्टर की समुद्र में करनी पड़ी लैंडिंग

आईसीजे के बयान में कहा गया है, ‘‘2 सितंबर को भारतीय तटरक्षक के एएलएच हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरी लीला से चालक दल के एक घायल सदस्य को बचाने के लिए रात 11 बजे उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया लेकिन बाकी के तीन सदस्यों की तलाश जारी है। आईसीजे ने बचाव प्रयासों के लिए चार जहाज तथा दो विमान तैनात किए हैं।”


हेलीकॉप्टर ने चक्रवाती मौसम में 67 लोगों की जान बचाई थी

भारतीय तट रक्षक (ICG) के ALH हेलीकॉप्टर ने गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी। इस हेलीकॉप्टर को पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर गंभीर रूप से घायल चालक दल की चिकित्सा निकासी के लिए हाज के मास्टर से प्राप्त अनुरोध के जवाब में कल करीब 11 बजे रात को लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024 : पीएम मोदी ने मेडल जीतने वाले एथलीट्स को दी बधाई, पेरिस पैरालंपिक में छठे दिन भारत की झोली में आ सकते हैं इतने मेडल

संबंधित खबरें...

Back to top button