
इंदौर। रविवार को रेडिसन होटल में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय सिंह ने सवाल करते हुए जब कमलनाथ से यह पूछ लिया कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो आप महिलाओं के लिए क्या कार्य करेंगे। इस पर कमलनाथ ने हंसते हुए कहा कि सबसे पहले तो यह कि कांग्रेस की सरकार आएगी…
पीसीसी चीफ के जवाब से पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी अमृता राय सिंह रविवार को रेडिसन होटल के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में मौजूद थी। जहां पर उन्होंने दिग्विजय सिंह के सामने ही कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो… जिसके बाद पूरा रेडिसन हॉल खामोश हो गया। लेकिन, जैसे ही मंच से कमलनाथ द्वारा यह कहा गया कि पहले तो मैं आपके सवाल का जवाब देते हुए कहूंगा कि कांग्रेस की ही सरकार आएगी, जिसके बाद पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा।
#इंदौर : जब #दिग्विजय_सिंह की धर्मपत्नी #अमृता_राय ने किया #कमलनाथ से सवाल, तो #पीसीसी_चीफ के जवाब पर #हंसने लगे सभी लोग, देखें VIDEO || #DigvijaySingh #AmritaRai#KamalNath @digvijaya_28 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9sYU54hnif
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 30, 2023
कॉम्पिटिटिव एग्जाम बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही महिलाएं
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, मैं सरकार की सभी बनी हुई योजनाओं पर भरोसा नहीं करता यदि सरकार की सभी योजनाएं सफल होती तो आज यह बहस ही नहीं होती। कमलनाथ ने अमृता सिंह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं की प्राथमिकता के लिए योजनाएं यह सभी एक तरफ है। पिछले 10 वर्षों में जहां महिलाएं सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम जैसे आईपीएस-आईएएस में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। वह अपनी एक अलग ही छवि और एक अलग ही मुकाम हासिल कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में आदिवासी युवा महापंचायत : कांग्रेस ने BJP पर उठाए कई सवाल, कन्हैया कुमार ने CM शिवराज को कहा कंस मामा