जबलपुरमध्य प्रदेश

बहन के प्रेमी की भाई ने गोली मार कर हत्या की, चौबीस घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत शनिवार की देर रात को राजघाट पौडी हिरण नदी के पुल व शंकर मंदिर के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने जिसकी शिनाख्त राजा उर्फ कृष्णकांत ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी भैरोघाट थाना बेलखेडा के रूप में की। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी और एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के दिशा निर्देश पर इस अंधी हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर हो गया।

इस वजह से हुई राजा की हत्या

राजेश सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी राजघाट पौडी ने पुलिस को बताया कि राजा उर्फ कृष्णकांत ठाकुर उसका भांजा है जो 2 दिन पहले हमारे परिवार की शादी में आया था । तभी से उसके घर पर रूका हुआ था। भांजा राजा ठाकुर का हमारे गॉव के हनुमत सिंह लोधी की लडकी से प्रेम सम्बंध था, राजा ठाकुर, हनुमत सिंह की बेटी से शादी करना चाहता था। लेकिन हनुमत के परिवार के लोग राजा ठाकुर से शादी नहीं कराना चाहते थे। इसी बात से लडकी का भाई राजुल लोधी तथा चाचा राघवेन्द्र सिंह लोधी राजा से रंजिश रखते थे।

घटना को इस तरह से दिया अंजाम

शनिवार की 10 बजे करीब भांजा राजा हिरण नदी पुल शंकर मंदिर के पास स्थित हनुमत सिंह के घर गया था, तभी राजुल लोधी एवं राजा ठाकुर में झूमाझटकी हो गयी, राघवेन्द्र ने राईजर पाईप से हमला कर राजा ठाकुर के सिर मे तथा राजुल लोधी ने पिस्टल से माथे में गोली मार दिया जिससे राजा ठाकुर गिर गया एवं राजा ठाकुर की मृत्यु हो गयी।

चौबीस घंटे के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे

 

पुलिस ने हत्यारे के भाई और चाचा की सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी राजुल लोधी एवं राघवेन्द्र लोधी दोनों कोे अभिरक्षा में लेते हुये । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं राईजर पाईप जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इनकी थी उल्लेखनीय भूमिका

हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र पटले, कमलेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।

संबंधित खबरें...

Back to top button