ताजा खबरराष्ट्रीय

Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट के शव मिले

गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई। सेना के दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलिकॉप्टर में लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर ए. जयंत की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ। सेना ने मामले की कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश हैं।

हेलिकॉप्टर का ATC से संपर्क टूटा

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि चीता हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला से उड़ान भरी थी। सुबह 9:15 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया था। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर थी। तलाश और बचाव के लिए दल भेजा गया, लेकिन हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने हेलिकॉप्टर को जलते हुए देखा

विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को जलते हुए देखा। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। सिंह ने कहा, दिरांग में बांगजलेप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलिकॉप्टर को जलते देखा। अभी तक हादसे की कोई फोटो सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में ‘मोबाइल कनेक्टिविटी’ नहीं है और इतना अधिक कोहरा फैला है कि कि दृश्यता घटकर महज 5 मीटर रह गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button