अन्यखेलताजा खबर

भारत ने स्टीपलचेज, लंबी कूद और 4400 दौड़ में जीता सिल्वर, हॉकी में बांग्लादेश को 12-0 से हराया

एशियन गेम्स : पदक तालिका में 13 गोल्ड, 24 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज के साथ हम चौथे स्थान पर

हांगझोउ। एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत ने तीन सिल्वर सहित 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी, लॉन्ग जंप में ऐंसी सोजन और 4 गुणा 400 मीटर दौड में भारतीय टीम ने रजत पदक जीते हैं। वहीं, स्केटिंग स्पर्धा में पुरुष और महिला टीम, टेबल टेनिस में अहकिया मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी, 3000 मीटर स्टीपलचेज में प्रीति ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है। पदक तालिका में 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज सहित 60 मेडलों के साथ भारत चौथे स्थान पर काबिज है।

3000 मी. स्टीपलचेज: पारुल ने रजत, प्रीति ने कांस्य पदक जीता

भारत की पारुल चौधरी और प्रीति ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। पारुल ने 9:27.63 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि प्रीति ने 9:43.32 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया। प्रीति ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बहरीन की विनफ्रेड मुतिले यावी ने 9:18.28 सेकंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। पारुल ने इस साल अगस्त में बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप के दौरान नौ मिनट 15.31 सेकंड के समय के साथ 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई किया था।

लॉन्ग जंप: ऐंसी सोजन ने देश का नाम किया रोशन

भारत की ऐंसी सोजन ने महिला लंबी कूद में रजत पदक अपने नाम किया। महिला लंबी कूद में ऐंसी ने दो बार अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 6.63 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की शियोंग शिकी ने 6.73 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। वियतनाम की एनगा यान युई 6.50 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। ऐंसी ने तीसरे प्रयास में 6.56 मीटर का अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें वह अपने पांचवें प्रयास में सुधार करने में सफल रहीं। स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय शैली सिंह ने निराश किया और 6.48 मीटर के प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

टेबल टेनिस: अहिका और सुतीर्था की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने सोमवार को खेले गये महिला युगल मुकाबले में कांस्य पदक जीता है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी को सेमीफाइनल 60 मिनट तक चले मुकाबले में उत्तर कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से 4-3 (11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11) से हार मिली। इसके साथ ही उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। एशियन खेल में टेबल टेनिस में सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़यिों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है।

4*400 मीटर दौड़: भारतीय मिक्स्ड ने जीता सिल्वर

भारत को 4*400 मीटर दौड़ में रजत पदक मिला। मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने मिलकर तीसरा स्थान हासिल किया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। इस तरह भारत पदक कांस्य से रजत हो गया।

हॉकी: भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी पूल ए मुकाबले में सोमवार को भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक बदौलत बांग्लादेश को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (दूसरे, चौथे और 32वें मिनट में), मनदीप सिंह (18, 24 और 46वें मिनट में), ललित उपाध्याय (23वें मिनट में), अमित रोहदास (28वें मिनट में), अभिषेक (41वें, 57वें मिनट में), नीलकांत शर्मा (47वें मिनट में), गुरजंत सिंह (56वें मिनट में) में गोल दागे। वहीं, बांग्लादेश की टीम पूरे मुकाबले में एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई।

स्केटिंग: महिला-पुरुष टीम का कांस्य पदक पर कब्जा

भारतीय पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले टीमों ने सोमवार को एशियाई खेलों में रोलर स्केटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिला रिले में, कार्तिक जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज की भारतीय तिकड़ी ने 4:34.861 का समय लिया और चीनी ताइपे (4:19.447) और दक्षिण कोरिया (4:21.146) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। पांच टीमों के बीच हुए मुकाबले में ईरान और थाईलैंड ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत के विक्रम राजेंद्र इंगले, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार की तिकड़ी ने पुरुषों की रिले में 4:15.126 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए भारतीय टीम ने 4:10.128 का समय लिया और तीसरे स्थान पर रही। चीनी ताइपे (4:05.692) ने दक्षिण कोरिया (4:05.702) को पीछे छोड़ते हुए पुरुषों की रिले रेस में भी स्वर्ण पदक जीता।

संबंधित खबरें...

Back to top button