क्रिकेटखेल

IND vs WI 2nd T20 : विंडीज के खिलाफ पांच सालों में चौथी सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग-XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी-20 सीरीज में भारत को हराया था। पांच वर्षों में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज एक भी बार नहीं हरा पाई है। वहीं पहले मैच में 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर रहेगी।

टीम इंडिया के पास पाक की बराबरी का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत के पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। भारतीय टीम लगातार 7 टी-20 मैच जीत चुकी है। टीम अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है, तो इस फॉर्मेट में मैन इन ब्लू की ये लगातार 8वीं जीत होगी। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे।

अफगानिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

टेस्ट खेलने वाले देशों में लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगान टीम ने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे। वहीं 2016-17 में इसी अफगान टीम ने लगातार 11 मैच जीते थे। 2018 में ही पाकिस्तान की टीम लगातार नौ टी-20 मैच जीत चुकी है। इंग्लैंड और आयरलैंड भी लगातार आठ टी-20 मैच जीत चुके हैं।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-वेस्टइंडीज पहले टी-20 मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।
बेंच पर: श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, अवेश खान, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पावेल, ओडियन स्मिथ, काइल मायर्स।
बेंच पर: डेरेन ब्रावो, डोमीनिक ड्रेक्स, शाई होप, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button