
बेंगलुरु में आज भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर रन आउट हुए।
रोहित का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच
रोहित शर्मा आज अपना 400वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। यह उनका 45वां टेस्ट मैच है। वह पहली बार डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं।
भारत ने जीता था पहला टेस्ट
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। मोहाली में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की
प्लेइंग XI
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंकाई टीम:
दिमुथ करुणारत्ना, लहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, ऐंजेलो मैथ्यूज़, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन दिकवेला , सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलदेनिया, विश्वा फर्नांडो, प्रवीण जयाविक्रमा