स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेला जाएगा। भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वहीं, चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे। 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।
मैच डिटेल्स
- सीरीज- 3 मैचों की टी-20 सीरीज
- तारीख- 27 जुलाई
- मैच- भारत Vs श्रीलंका
- टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM
- स्टेडियम- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
दिखेंगी ये नई चीजें
दोनों ही टीमों में नए कप्तान : रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में श्रीलंकाई टीम ने ऑलराउंडर चरिथ असलंका को टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया है।
दोनों ही टीमों में नए कोच : राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही समाप्त हो गया था। द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं। दूसरी ओर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या को अपनी टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।
एक ही मैदान पर तीनों टी-20 मैच : श्रीलंका दौरे पर ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारतीय टीम टी-20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले 7 अगस्त 2012 को इस ग्राउंड पर भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम ने 39 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी।
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
- 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
- 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलिंपिक-2024 का आगाज : आज से मेडल की रेस शुरू, खेलप्रेमियों की 4 भारतीय शूटर्स पर रहेगी नजर