जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध शराब परिवहन पर बरगी पुलिस की कार्रवाई; 2 लोडिंग वाहनों से पकड़ी 3.61 लाख की शराब, 1 चालक गिरफ्तार

जबलपुर। क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन को लेकर कार्रवाई जारी है। इस बीच थाना बरगी की टीम ने आज 2 लोडिंग वाहन में भरी जा रही 3 लाख 61 हजार रुपए अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इसके साथ 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरार एक चालक और शराब लोड करवाने वाले की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बम रखने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाकाबंदी कर 2 लोडिंग पकड़ी

थाना बरगी में शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला मंडला बम्हनी बंजर से 2 लोडिंग टाटा सुपर एसीई वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लोडकर जबलपुर लाई जा रही है। सूचना पर गजना नाला में नाकाबंदी की गई। वहीं 2 लोडिंग टाटा सुपर एसीई वाहन आते दिखे जिन्हें रोका गया। लोडिंग एमपी 49 डी 2317 का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं दूसरे लोडिंग एमएच 49 डी 0623 के चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन गिरोह गिरफ्तार: फर्जी आईडी से की शादी, रास्ते में दूल्हे की बाइक से उतर कर भागी दुल्हन

दोनों वाहनों से इतनी शराब मिली

आरोपी चालक ने अपना नाम उमेश कहार पिता जगन्नाथ कहार (32) निवासी रिकवारी झिरिया थाना चरगवॉ बताया। भागने वाले दूसरे लोडिंग चालक का नाम अंकित कुशवाहा निवासी कहानी घंसोर जिला सिवनी बताया। वाहन एमएच 49 डी 0623 में 26 पेटियों में से 9 पेटी गोवा रम, 2 पेटी ओल्डमंक रम, 2 पेटी आफिसर च्वाइस व्हिस्की, 2 पेटी मैकडावन न.1 व्हिस्की, 3 पेटी बैगपाइपर व्हिस्की, 8 पेटी बाम्बे रम जिनकी कीमती 1 लाख 86 हजार रुपए अंग्रेजी शराब रखी मिली। इसी प्रकार एमएच 49 डी 0623 में 12 पेटी बाम्बे रम, 6 पेटी बाम्बे व्हिस्की, 2 बोरियों में 80 बॉटल ओल्डमंक रम, 1 बोरी में 8 बॉटल मैकडावल रम जिनकी कीमती 1 लाख 75 हजार रुपए की रखी मिली।

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रखा 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल पकड़ा, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरते 2 आरोपी गिरफ्तार

मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी उमेश कहार ने उक्त शराब सौरभ सेन निवासी बम्हनी बंजर मण्डला द्वारा दोनों लोडिंग वाहनों में लोड करना बताया। उक्त शराब कहां ले जाई जा रही थी के संबंध में पूछताछ जारी है। 2 लोडिंग टाटा सुपर एसीई वाहन में लोड 3 लाख 61 हजार रुपए कीमती अंग्रेजी शराब मय वाहन के जब्त करते हुए आरोपी उमेश कहार, अंकित कुशवाहा एवं सौरभ सेन के विरुद्ध धारा 34(2) आबाकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उमेश कहार को गिरफ्तार किया है। फरार अंकित कुशवाहा एवं सौरभ सेन की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन की सौगात, सीएम शिवराज बोले- अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ियां होंगी सम्मानित

संबंधित खबरें...

Back to top button