क्रिकेटखेल

IND vs BAN: ईशान ने बनाया फास्टेस्ट डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली ने 72वां इंटरनेशनल शतक जड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने दोहरा शतक मारा है। ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

ईशान किशन ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए। ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन की पारी 210 के स्कोर पर खत्म हुई। ईशान ने 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

रनों के हिसाब से भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप (वनडे क्रिकेट)

  • 331 रन- सचिन-द्रविड़ (भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1999)
  • 318 रन- गांगुली-द्रविड़ (भारत बनाम श्रीलंका, 1999)
  • 290 रन- ईशान-कोहली (भारत बनाम बांग्लादेश, 2022)

भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी

  • रोहित शर्मा- 264
  • वीरेंद्र सहवाग- 219
  • ईशान किशन- 210
  • रोहित शर्मा- 209
  • रोहित शर्मा- 208*
  • सचिन तेंदुलकर- 200*

विराट का शतक पूरा

विराट कोहली ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 85 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 72वां शतक है। कोहली ने तीन साल से ज्यादा समय के इंतजार के बाद वनडे में कोई शतक लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था।

रोहित-दीपक की जगह ईशान-कुलदीप को मौका

कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में ईशान किशन और कुलदीप यादव को प्लेइंग में शामिल किया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

भारतः केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM
दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button