क्रिकेटखेलताजा खबर

Ind vs Aus Final : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क।वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहनसबर्ग में 125 रन से हराया था।

फाइनल में हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर 7, स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 2 रन बनाए।

https://twitter.com/ICC/status/1726267140762739130

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब

भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

2013 के बाद ICC खिताब नहीं जीता भारत

  • 2014- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
  • 2015- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
  • 2016- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
  • 2017- चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
  • 2019- क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
  • 2021- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
  • 2022- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार
  • 2023- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
  • 2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार

लाबुशेन का अर्धशतक पूरा

ऑस्ट्रेलिया केमार्नश लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ट्रेविस हेड 128 और मार्नश लाबुशेन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने के लिए अब 16 रन बनाने हैं।

स्टेडियम में PM मोदी

वर्ल्ड कप के इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे।

फाइनल में हेड ने लगाया शतक

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 34वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। हेड इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जमाया। हेड 100 और मार्नश लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं।

हेड का अर्धशतक

भारत को मैच में वापसी करने के लिए विकेट लेने की आवश्यकता है। ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हेड ने 58 गेदों पर 6 चौके और 1 सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 117 रन है।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। लाबुशेन और हेड ने शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है।

स्टीव स्मिथ आउट

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई है। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है। स्मिथ ने सिर्फ चार रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवरों में तीन विकेट पर 47 रन है। हालांकि स्मिथ रिव्यू लेते तो वह बच जाते क्योंकि गेंद आउट साइड ऑफ पिच हो रही थी।

बुमराह ने मार्श को किया आउट

भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट कर दिया। मार्श 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया। मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।

दूसरे ओवर में वॉर्नर आउट

भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर का कैच विराट कोहली ने लपका। वॉर्नर तीन गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.1 ओवरों में एक विकेट पर 16 रन है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड के साथ डेविड वॉर्नर क्रीज पर उतरे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

इस वर्ल्ड कप में पहली बार भारत ऑलआउट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 240 रन ही बना सकी। टीम इंडिया 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई है। भारत ने कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है।

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन 5 खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा 9, मोहम्मद शमी 6, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल 4-4 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 1 रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।

सूर्यकुमार यादव आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत के नौ विकेट गिर गए हैं। सूर्यकुमार यादव को जोश हेजलवुड ने पवेलियन रवाना कर दिया है। सूर्या का कैच विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने लपका। सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाए। 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन है।

जसप्रीत बुमराह भी आउट

जसप्रीत बुमराह भी बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। एडम जम्पा ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। बुमराह सिर्फ 1 रन बना पाए। भारत ने 46 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 15 और कुलदीप यादव पांच रन बनाकर नाबाद हैं।

शमी भी पवेलियन लौटे

भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। मोहम्मद शमी भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें 44वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। शमी ने 10 गेंद पर छह रन बनाए। भारत का स्कोर 43.4 ओवरों में सात विकेट पर 211 रन है।

केएल राहुल आउट

भारतीय टीम को छठा झटका लगा है। केएल राहुल मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए। राहुल ने 107 रनों का सामना किया और सिर्फ 66 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा।

भारत के 200 रन पूरे

भारतीय टीम के 200 रन पूरे हो चुके हैं। भारत के 200 रन 40.5 ओवरों में बने हैं। केएल राहुल 66 और सूर्यकुमार यादव 9 रन पर खेल रहे हैं।

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

178 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवींद्र जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। 35.5 ओवरों में भारत का स्कोर 5 विकेट पर 178 रन है। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

केएल राहुल ने मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। केएल ने 86 गेंदों पर यह कामयाबी हासिल की। केएल ने इस दौरान एक चौका लगाया। भारत ने 35 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 50 और रवींद्र जडेजा 9 रन पर खेल रहे हैं।

विराट कोहली आउट

विराट कोहली का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 29वें ओवर में आउट हो गए। कोहली ने 54 रन बनाए। कोहली ने 63 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। 28.3 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन है। रवींद्र जडेजा 0 और केएल राहुल 37 रन पर खेल रहे हैं।

कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली ने 56 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें चार चौके शामिल रहे। भारत का स्कोर 25.4 ओवरों में तीन विकेट पर 134 रन है।

कोहली के 750 रन पूरे

भारत ने 22 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। कोहली ने अपनी पारी के दौरान विश्व कप के मौजूदा संस्करण में 750 रन भी पूरे कर लिए।

भारत का स्कोर 100 के पार

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी कर ली है। विराट और राहुल से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।

14 ओवर्स समाप्त

भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 30 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं। कोहली और राहुल दोनों से ही बड़ी पारियों की आस है।

श्रेयस अय्यर भी आउट

भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। वह 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। अय्यर को कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद पर चार रन ही बना सके। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है।

रोहित की तूफानी पारी थमी

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। रोहित शर्मा 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 31 गेंदों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाया है। भारत का स्कोर 10 ओवर्स में दो विकेट पर 80 रन है।

भारत का स्कोर 54 के पार

भारतीय पारी के 7 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने सातवें ओवर में मिचेल स्टार्क की लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए। रोहित शर्मा 22 गेंद पर 33 और विराट 13 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल का बड़ा विकेट ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है. स्टार्क ने गिल को चलता किया है। वह पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। लॉन्ग ऑन पर खड़े एडम जम्पा ने उनका कैच लिया। गिल 7 गेंद पर 4 रन ही बना सके। भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा। टीम इंडिया ने 5 ओवर में एक विकेट पर 37 रन है। रोहित शर्मा 31 और विराट कोहली 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

रोहित ने लगाए दो चौके

रोहित शर्मा ने जोश हेजलवुड के ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए। भारत का स्कोर दो ओवर्स की समाप्ति के बाद 13 रन है। रोहित शर्मा 13 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं।

भारत की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा के खिलाफ पहली ही गेंद पर अपील की। हालांकि, अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। टीम इंडिया ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए हैं।

नीले रंग में रंगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

एयर शो देख हुए रोमांचित

टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एयरक्राफ्ट उड़ने लगे। इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम ने एयर शो का आयोजन किया। वहीं स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक हवाई करतब देखकर रोमांचित हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग-11 में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

स्टेडियम के बाहर भीड़

फाइनल मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस सुबह से ही जुटने लगे हैं। स्टेडियम में सवा लाख से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीदें हैं।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”टीम इंडिया को शुभकामनाएं। 140 करोड़ भारतीय आपका हौसला बढ़ा रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें।’

वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारी है भारत

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अपने दो शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद इस चैम्प‍ियन टीम ने गजब की वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा

भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 4 में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार भिड़ चुकीं है, जिसमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की और एक में हार मिली।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया

भारत इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। यह फाइनल भारत जीतता है तो, यह रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार होगा जब कोई टीम एक भी मुकाबला हारे बिना वर्ल्ड कप चैंपियन बनी हो। भारत 1983 में 2 और 2011 में 1 मैच हारकर वर्ल्ड चैंपियन बना था।

वर्ल्ड कप में भारत का सफर

साल स्थान
1975 पांचवां
1979 सातवां
1983 विजेता
1987 सेमीफाइनल
1992 सातवां
1996 सेमीफाइनल
1999 छठवां
2003 उपविजेता
2007 नौवां
2011 विजेता
2015 सेमीफाइनल
2019 सेमीफाइनल
2023 फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

  • पहला मैच : 8 अक्टूबर को भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
  • दूसरा मैच : 11 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
  • तीसरा मैच : 14 अक्टूबर को भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
  • चौथा मैच : 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
  • पांचवां मैच : 22 अक्टूबर को भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
  • छठा मैच : 29 अक्टूबर को भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
  • सातवां मैच : 2 नवंबर को भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
  • आठवां मैच : 5 नवंबर को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
  • नौवां मैच : 12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
  • सेमीफाइनल : 15 नवंबर को भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
  • सेमीफाइनल : 19 को भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अहमदाबाद में*

संबंधित खबरें...

Back to top button