अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

भारत ने मदद के लिए तुर्किये भेजे 4 विमान; इनमें 30 बिस्तरों वाला अस्पताल, सर्जन और स्पेशलिस्ट शामिल

नई दिल्ली। तुर्किये में विनाशकारी भूकंप की तबाही के बीच भारत ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए एयरफोर्स के 4 विमानों के जरिये राहत सामग्री और मेडिकल टीम भेजी है। भारत की तरफ से भेजी गई मदद में इंडियन आर्मी का एक फील्ड हॉस्पिटल तुर्किये के लिए रवाना किया। यह 30 बिस्तरों वाला अस्पताल है। 45 सदस्यीय टीम इंडियन एयरफोर्स के C17 विमान से रवाना हुई। इस टीम में क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट्स के साथ ही सर्जन्स की टीम है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस अस्पताल में एक्सरे मशीन, वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, हार्ट की निगरानी करने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों के साथ ही ऑपरेशन थियेटर भी शामिल हैं। तुर्किये में सोमवार को आए भीषण भूकंप में अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

10 शहरों में तबाही का मंजर

सोमवार को आए दो शक्तिशाली भूकंप में तुर्किये और सीरिया के कई हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। 10 शहरों में तबाही का मंजर दिख रहा है। हजारों इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं। जमा देने वाली सर्दी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस तबाही के बाद तुर्किये के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने लेवल 4 अलर्ट की घोषणा की थी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मदद मांगी गई थी। इसके बाद भारत ने तत्काल मदद भेजी।

सुबह और दोपहर में पहुंचे दो C17  प्लेन

भारत ने तुर्किये में भूकंप प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों को खोजने लिए उपकरण भेजे हैं। दुनियाभर के कई देशों ने इस दौरान राहत एवं बचाव कार्य में हाथ बढ़ाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- भारत इस चुनौतीपूर्ण क्षण में एकजुटता व्यक्त करता है। तलाश और बचाव कर्मियों का एक समूह, स्पेशली ट्रेंड स्निफर डॉग, ड्रिल मशीन, राहत सामग्री और दवाओं के साथ पहला सी-17 प्लेन आज सुबह तुर्किये के अदन में उतरा। दूसरा विमान ऐसी ही सामग्री और अस्पताल के साथ दोपहर में तुर्किये के लिए रवाना हुआ। मंगलवार रात वायुसेना का चौथा विमान फील्ड अस्पताल के बाकी हिस्से के साथ तुर्किये के लिए रवाना हुआ। इसमें भारतीय सेना की चिकित्सा टीम के 54 सदस्यों के साथ-साथ मेडिकल और अन्य उपकरण हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी।

पीएम मोदी के निर्देश के बाद उठाया कदम

इंडियन आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद के लिए 99 सदस्यीय एक मेडिकल टीम बनाई है। भारत ने एनडीआरएफ के तलाश एवं बचाव दलों, मेडिकल दलों और राहत सामग्री फौरन तुर्किये भेजने का सोमवार को फैसला किया था। तुर्किये को हर संभव मदद देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया। इस बीच, नई दिल्ली में स्थित तुर्किये के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा- ‘एनडीआरएफ के विशेष तलाश एवं बचाव दलों और प्रशिक्षित डॉग स्कवैड के साथ भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये पहुंच गई है। भारत के सहयोग और एकजुटता के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़ें तुर्किये-सीरिया त्रासदी पर भावुक हुए पीएम मोदी: 2001 के भुज भूकंप को किया याद, बोले- मैं उनके हालात समझ सकता हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button