राष्ट्रीय

National Herald Case Update: राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED… कई बयान भी बदले, आज फिर होगी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। राहुल गांधी को आज सुबह 11 बजे फिर से ईडी के सामने पेश होना है। राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ईडी के कई सवालों के जवाब राहुल नहीं दे पाए. इसके अलावा कई सवालों के जवाब देने के बाद उसमें बदलाव भी किए.

राहुल ने पूछा- अगर रात को रुकना हो तो डिनर के बाद आऊं

राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ED के अफसर से कहा कि ‘क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं।’ बता दें कि, सोमवार को राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां से एक फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई।

पूछताछ से पहले दिलाई गई शपथ

राहुल गांधी का बयान PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। पूछताछ में ईडी के 3 अफसर शामिल हुए। राहुल से जवाब देने से पहले शपथ ली गई है कि वे सभी सवालों का सच-सच जवाब देंगे।

ED ने सोनिया को भी तलब किया

ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजटिव हो गई थीं। जिसकी वजह से वे ईडी के सामने पेश नहीं हो पाईं। वहीं रविवार को संक्रमण के चलते सोनिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi: कोरोना संक्रमित सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था। तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।

स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।

ये भी पढ़ें- National Herald Case Update: राहुल गांधी को नहीं मिला VIP ट्रीटमेंट, लंच में सोनिया से मिलकर फिर पहुंचे ED ऑफिस

AJL का गठन

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 20 नवंबर 1937 को एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी AJL का गठन किया था। इसका उद्देश्य अलग-अलग भाषाओं में समाचार पत्रों को प्रकाशित करना था। तब AJL के अंतर्गत अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड, हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज समाचार पत्र प्रकाशित हुए।

90 के दशक में ये अखबार घाटे में आने लगे। साल 2008 तक AJL पर 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज चढ़ गया। तब AJL ने फैसला किया कि अब समाचार पत्रों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा। अखबारों का प्रकाशन बंद करने के बाद AJL प्रॉपर्टी बिजनेस में उतरी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button