ताजा खबरव्यापार जगत

India-PAK Conflict : भारत-पाक तनाव का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 880 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

बिजनेस डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर अब भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ दिखाई देने लगा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले और पूरे दिन दबाव में रहे। निवेशकों की सतर्कता और भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने बाजार की रफ्तार को थाम दिया।

बाजार खुलते ही बिखरा…

शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 1,366.47 अंकों की गिरावट के साथ 78,968.34 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 338.04 अंकों की गिरावट के साथ 23,935.75 पर ओपन हुआ। बाजार खुलते ही निवेशकों में बेचैनी दिखी और अधिकांश सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। दिन के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक लुढ़ककर 79,454.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर 24,008.00 पर आ गया।

इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स का रहा, जो वित्तीय और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़े हैं।

कराची स्टॉक एक्सचेंज में रही तेजी

दिलचस्प बात यह रही कि जब भारतीय बाजार गिरावट में रहा, उसी समय पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) लगभग 1,200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा और यह 104,458.91 तक पहुंच गया। हालांकि, इससे एक दिन पहले गुरुवार को कराची बाजार में 7,334.93 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दिन भी पाकिस्तान के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी।

एफआईआई का भरोसा कायम…

इस भू-राजनीतिक संकट के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का भारतीय बाजार पर भरोसा कायम रहा। गुरुवार को एफआईआई ने 2,007.96 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे भारत को लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश गंतव्य मान रहे हैं। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने उसी दिन 596.25 करोड़ रुपए की बिकवाली कर अपनी सतर्कता दिखाई।

संबंधित खबरें...

Back to top button