
दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है। इस बीच सीएम और आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आतिशी ने रविवार को अपने चुनाव अभियान के लिए क्राउडफंडिंग की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उन्हें चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग करें। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरुआत से ही जनता के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं। पिछले चुनाव में भी उन्होंने इसी तरह से जनता की मदद ली थी, और इस बार भी उनका इरादा जनता के सहयोग से चुनाव लड़ने का है।
जो जिससे पैसा लेता है, उसके लिए काम करता है- आतिशी
आतिशी ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए बड़े उद्योगपतियों से धन लेती है और चुनाव जीतने के बाद उन्हीं के हित में कार्य करती है। इसके विपरीत, आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग से चुनाव लड़ती है और अपनी जीत के बाद जनता के कल्याण के लिए काम करती है। उन्होंने उदाहरण दिया कि यदि उन्होंने दिल्ली के बड़े निजी स्कूलों से आर्थिक मदद ली होती, तो वे स्कूलों को फीस बढ़ाने से नहीं रोक पाते। उनका कहना था कि जो व्यक्ति जहां से धन लेता है, वह उसी के पक्ष में कार्य करता है।
AAP ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले के आरोप लगे हैं, लेकिन पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें आधारहीन बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर उन्होंने इस तरह का पैसा लिया होता, तो उन्हें क्राउडफंडिंग की जरूरत नहीं पड़ती।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस शुरू से ही अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आज तक एक भी आरोप साबित नहीं हो सका। उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जनता के पैसे से राजनीति करते हैं और जनता के लिए ही काम करते हैं। हम जनता के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे और जीतकर जनता के हित में काम करेंगे।’
One Comment