भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बनाकर रखा था, BJP मेयर प्रत्याशी ने लिए दो संकल्प

भोपाल। भोपाल में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मालती राय अपना नॉमिनेशन भरेंगी। इसके पहले उन्होंने सभा में भोपाल के विकास को लेकर दो संकल्प लिए हैं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बनाकर रखा था, कभी विकास के काम नहीं किए।

मालती राय ने लिए दो संकल्प

शुक्रवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मालती राय ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय ने भोपाल के विकास को लेकर दो संकल्प लिए हैं। जिसमें पहला संकल्प है कि वह भोपाल नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगी। दूसरा संकल्प है कि भोपाल को स्वच्छता अभियान में नम्बर वन बनाएंगी।

बच्चों की उच्च पढ़ाई की व्यवस्था की : सीएम

गरीब के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता कभी कांग्रेस ने नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों की उच्च पढ़ाई की व्यवस्था की। आज मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की भी पूरी फीस भाजपा भरवाती है। प्रदेश के 35 हजार गरीब भाई-बहनों को पीएम स्वनिधि का लाभ देकर आत्मनिर्भर बनाने का हमने प्रयास किया है। गरीब को अब काम-धंधे के लिए किसी साहूकार के आगे हाथ नहीं पसारना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Agnipath Protest : केंद्रीय कृषि मंत्री का अग्निपथ स्कीम पर बड़ा बयान, बोले- युवा 4 साल में हीरा बनकर निकलेगा


सीएम शिवराज का कांग्रेस पर हमला

सभा में सीएम ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने भोपाल को कस्बा बनाकर रखा था, कभी विकास नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भोपाल को सुंदर शहर बनाया। कांग्रेस ने कभी प्रदेश के विकास के काम नहीं किए। ये हमेशा पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे। मैं कहता हूं कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कामों के लिए पैसों की कमी नहीं है। कांग्रेस ने कभी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम किया।

कांग्रेस ने कचरे का ढेर दिया था : सीएम

सीएम ने कहा कि हमने क्लीन भोपाल, ग्रीन भोपाल और सुंदर भोपाल बनाने का काम किया और कांग्रेस ने तो भानपुर खंती के रूप में कचरे का ढेर दिया था। हमने उसे भी पर्यटन स्थल की तरह बना दिया है, लोग अब उसे भी देखने आते हैं। भोपाल के विकास और जनता के कल्याण के लिए आपसे निवेदन करने आया हूं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी बहन मालती राय को विजयी बनाइए।

सभा में ये नेता रहे मौजूद

भाजपा महापौर की प्रत्याशी मालती राय के समर्थन करने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चौराहे पर पहुंचे। इस सभा में बीजेपी नेता कविता पाटीदार, मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा आदि नेता मौजूद हैं।

शोर-शराबे के साथ दूसरा नामांकन

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी मुहूर्त को देखते हुए गुरुवार को एक नामांकन जमा कर चुकी है। लेकिन, शुक्रवार को शोर-शराबे के साथ वह दूसरा नामांकन भी जमा करेगी। इसके लिए पार्टी स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। बीजेपी प्रत्याशी करीब 4 करोड़ रुपए की आसामी हैं। इसका उन्होंने गुरुवार को नॉमिनेशन के साथ लगाए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का जिक्र किया था। पति के पास भी सवा करोड़ रुपए की चल-अंचल संपत्ति है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button