नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के डेली मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में 24 हजार 354 नए केस मिले, 24 हजार 455 लोग ठीक हुए और 234 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में 26 हजार 727 नए केस मिले, 28 हजार 246 लोग ठीक हुए और 277 लोगों की मौत हुई।
सोमवार को मिले थे 18 हजार केस
इससे पहले बुधवार को देश में 23 हजार 529 नए केस मिले थे, 28 हजार 718 लोग ठीक हुए थे और 311 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को देश में 18 हजार 870 नए केस मिले थे, 28 हजार 178 लोग ठीक हुए थे और 378 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को देश में 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे, 26 हजार 30 लोग ठीक हुए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी।
आंकड़ों में कोरोना
अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 37 लाख 91 हजार 61
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 48 हजार 573
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 30 लाख 68 हजार 599
एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 73 हजार 889
वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज दी गईं। जिसके बाद अब वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 89.74 Cr (89,74,81,554).
More than 69.33 Lakh doses administered in last 24 hours.https://t.co/Q4HV8K0I19 pic.twitter.com/4ATMtinO5y
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 2, 2021
कितने टेस्ट किए गए
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/15VIJgQvkQ
— ICMR (@ICMRDELHI) October 2, 2021
केरल में कोरोना
केरल में शुक्रवार को संक्रमण के 13 हजार 834 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 लाख 94 हजार 719 हो गई है। राज्य में इसके अलावा महामारी से 95 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 25 हजार182 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 42 हजार 499 है, जिसमें से केवल 11.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।