खेलताजा खबरफुटबॉल

लेबनान को हराकर भारत बना इंटरकांटिनेंटल कप चैंपियन

भुवनेश्वर। कप्तान सुनील छेत्री और लल्लिंजुआला छांगते के गोल के दम पर भारत ने फाइनल में रविवार को लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप का चैंपियन बना। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे 38 वर्षीय छेत्री ने 46वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। यह उनका 87वां अंतर्राष्ट्रीय गोल है और सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल करने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। इस गोल में मददगार की भूमिका निभाने वाले छांगते ने 66वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर मैदान में भरे दर्शकों को झूमने का मौका दिया तो वहीं, विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर काबिज टीम को सन्न कर दिया। विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। टीम ने 2018 में इसके शुरुआती सत्र के फाइनल में कीनिया को हराकर चैंपियन बनीं थी, जबकि 2019 उत्तर कोरिया ने खिताब जीता था और भारत चौथे और आखिरी स्थान पर रहा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button