
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर फेंसिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया, जबकि इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को बुलाकर विरोध दर्ज कराया था।
बांग्लादेश ने फेंसिंग को बताया अवैध
बांग्लादेश का कहना है कि भारत बॉर्डर पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच हुए सीमा समझौते का उल्लंघन है। बांग्लादेश की सरकारी एजेंसी बीएसएस के अनुसार, भारतीय हाई कमिश्नर ने बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीमउद्दीन के साथ करीब 45 मिनट तक इस मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
‘बांग्लादेश-भारत संयुक्त सीमा निर्देश 1975’ का उल्लंघन
बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार को कहा कि भारत की फेंसिंग की कोशिश 1975 के सीमा निर्देश का उल्लंघन है। इस समझौते के तहत सीमा की जीरो लाइन से 150 गज के भीतर किसी भी तरह के रक्षा से जुड़े काम के लिए दोनों देशों की सहमति आवश्यक है। जहांगीर आलम ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश अपनी सीमा पर किसी को कोई जगह नहीं देगा और बॉर्डर पर किसी भी तरह की गतिविधि को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या है सीमा पर फेंसिंग की स्थिति
भारत और बांग्लादेश के बीच 4,156 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें से 3,271 किलोमीटर पर भारत ने फेंसिंग का काम पूरा कर लिया है। हालांकि, 885 किलोमीटर की सीमा पर अभी बाड़ लगाना बाकी है। 2010 से 2023 तक भारत ने 160 स्थानों पर फेंसिंग का काम किया, लेकिन हाल ही में जनवरी 2025 से शुरू हुई फेंसिंग के काम के कारण पांच स्थानों पर विवाद उत्पन्न हुआ।
भारत ने फेंसिंग को लेकर दर्ज कराई आपत्ति
बॉर्डर पर विवाद मुख्य रूप से चपैनवाबगंज, लालमोनिरहाट (तीन बीघा कॉरिडोर), नौगांव (पटनीताला), फेनी, कुश्तिया और कुमिला में सामने आया। बांग्लादेश ने इन क्षेत्रों में भारत के फेंसिंग कार्य पर सख्त आपत्ति जताई। बांग्लादेशी अधिकारियों के विरोध के बाद BSF ने फिलहाल फेंसिंग का काम रोक दिया है और बांग्लादेश को आश्वासन दिया कि कांटेदार तार लगाने का कार्य बंद कर दिया जाएगा।
सुरक्षा के मुद्दे पर जारी रहेगी बातचीत
भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने इस मुद्दे पर कहा कि सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फेंसिंग आवश्यक है। दोनों देशों के सुरक्षा बल (BSF और BGB) इस मामले में आपसी बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भारत ने बांग्लादेश को यह भी भरोसा दिलाया कि सीमा सुरक्षा के लिए फेंसिंग का काम द्विपक्षीय सहमति के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : मंत्री की टिप्पणी के विरोध में तहसीलदार और नायब तहसीलदार छुट्टी पर गए, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
One Comment