भोपालमध्य प्रदेश

राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत स्थिर, CM शिवराज ने एम्स पहुंचकर जाना हालचाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की हालत स्थिर है। वे कोरोना से संक्रमित हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एम्स पहुंचकर राज्यपाल का हाल जाना। करीब 20 मिनट तक वहां पर रहे। सीएम ने राज्यपाल से कुशलक्षेम पूछी।


कम मात्रा में दी जा रही ऑक्सीजन

एम्स भोपाल से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है राज्यपाल की हालत स्थिर है। उन्हें बहुत कम मात्रा में ऑक्सीजन भी दी जा रही है। फेफड़े में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि विगत शनिवार रात नौ बजे राज्‍यपाल को एम्स में भर्ती कराया गया था।

सीएम ने डॉक्टरों को दिया धन्यवाद

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि राज्यपाल की हालत में सुधार आ रहा है। उन्होंने डॉक्टरों की टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश जोशी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती…. CM शिवराज ने जाना हाल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button