ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में I.N.D.I.A. ब्लॉक की रैली, केजरीवाल ने जेल से दीं देश को 6 गारंटी, पत्नी ने कहा- CM ने आपके लिए संदेश भेजा है

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल 26 दल रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ कर रहे हैं। इस रैली में सभी दल के प्रमुख नेता धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, AAP नेता आतिशी, गोपाल राय, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला भी मंच पर मौजूद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंची हैं।

केजरीवाल जी शेर हैं- सुनीता केजरीवाल

रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केजरीवाल जी शेर हैं। जेल से केजरीवाल ने आपके लिए संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा। मैं आपसे किसी को हराने या जिताने को नहीं बोल रहा हूं। जब कुछ नेता सुबह-शाम लच्छेदार भाषण देते हैं। देश लूटने में लगे रहते हैं तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है। ऐसे लोगों को भारत मां से सख्त नफरत है। आइए एक नया भारत बनाते हैं। जहां हर किसी को खाना मिलेगा, रोजगार मिलेगा, कोई गरीब नहीं होगा। हर एक को अच्छी शिक्षा मिलेगी। हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा। चाहे वो अमीर हो या गरीब।

केजरीवाल ने I.N.D.I.A. गुट की तरफ से देश के लिए 6 गारंटी दीं

इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से 6 गारंटी दीं। उन्होंने आगे कहा कि केवल नाम में I.N.D.I.A. गठबंधन नहीं है। दिल में I.N.D.I.A. है। आज 6 गारंटी देता हूं। अपने संदेश में केजरीवाल ने यह भी लिखा था कि ये ऐलान करने से पहले मैंने गठबंधन के साथियों से मंजूरी नहीं ली। जेल में हूं इसलिए ऐसा नहीं कर पाया। उम्मीद है, किसी को ऐतराज नहीं होगा। इसकी प्लानिंग मैंने जेल में कर ली है।
• पूरे देश में 24 घंटे बिजली मंजूर है।
• पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे।
• हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल।
• हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक, जिले में मल्टी स्पेशियलटी सरकारी अस्पताल। हर आदमी के लिए इलाज फ्री।
• किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सही फसलों पर MSP निर्धारित कर दाम दिलाएंगे।
• दिल्ली की जनता ने 75 साल से अत्याचार सहा, ये अन्याय खत्म करेंगे। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज I.N.D.I.A का शक्ति प्रदर्शन : रामलीला मैदान में महारैली, 27 विपक्षी पार्टियां होंगी शामिल; कांग्रेस ने इसे दिया लोकतंत्र बचाओ रैली नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button