
इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली थी कि राजस्थान से एक करोड़ की फिरौती मांग पीड़ित को धमकाते हुए 4 आरोपी शहर में किसी अज्ञात जगह छुपे हुए थे। जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है।
चारों आरोपी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छुपे हुए थे। राजस्थान के रहने वाले एक व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी।
आरोपियों पर राजस्थान के कई थानों में केस दर्ज
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान बांसवाड़ा से कई मामलों में फरार चार आरोपी इंदौर के किसी अज्ञात इलाके में फरारी काट रहे हैं। जिसपर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तौसीफ, सोमिन शेख, जांबाज और आमिर खान को इंदौर से गिरफ्तार किया है। चारों ही आरोपियों पर राजस्थान के कई थाना क्षेत्रों में अपराध पंजीबद्ध है।
#इंदौर : #राजस्थान से एक करोड़ की फिरौती मांग पीड़ित को धमकाते हुए चार आरोपी इंदौर में छुपे हुए थे। #इंदौर_क्राइम_ब्रांच ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजस्थान #पुलिस को सौंपा।@DGP_MP @IndoreCrime @PoliceRajasthan @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yvdVEmGa1C
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2023
बदमाशों ने पीड़ित को धमकाया
चारों ही आरोपियों ने बांसवाड़ा के एक व्यापारी को 1 करोड़ रुपए देने की धमकी दी थी। वहीं आरोपियों ने पीड़ित को धमकाते हुए गोली मारने का भी कहा था, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क कर चारों आरोपियों की जानकारी दी थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है।
क्राइम ब्रांच ऑफ चारों आरोपियों को संरक्षण देने वाले लोगों की भी तलाश कर रही है कि फरार आरोपियों को इंदौर में कितने शरण दी थी।
ये भी पढ़ें: Indore : भूमाफिया इंटरनेट फेसटाइम का करता था इस्तेमाल, फरारी के दौरान इंदौर में घूमते रहा, पुलिस को नहीं लगी भनक