
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस को तैयार किया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं की प्रयागराज दौरे की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा और तारीख सामने आ जाएगी। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को महाकुंभ जाने वाले थे लेकिन संसदीय कार्रवाई के कारण उनका दौरा नहीं हो पाया था।
16 फरवरी को जा सकते है प्रयागराज
सूत्रों के अनुसार दोनों ही कांग्रेस नेता जल्द ही महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। हालांकि, प्रयागराज कब जाना है इसके बारे में फैसला खुद राहुल गांधी ही करेंगे। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि दोनों नेता 16 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं। देखा जाए तो हो संसद सत्र का पहला चरण अब समाप्त गया है। ऐसे में दौरे के आसार जल्द ही बन सकते हैं।
महाकुंभ के समापन में अब ज्यादा दिन नहीं
महाकुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के समापन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, यह 26 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसलिए काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 50 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके है।
One Comment