क्रिकेटखेल

IND vs NZ : लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटाया, हार्दिक पांड्या ने पिच को बताया था खराब

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, यह मुकाबला दर्शकों के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम इंडिया ने किसी तरह मुकाबला जीत लिया लेकिन पिच खराब होने की वजह से दोनों टीमें रन बनाने के लिए झूझती नजर आईं। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को खराब बताया था। जिसके बाद इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिच क्यूरेटर सुरेंद्र यादव को हटा दिया गया है।

संजीव कुमार अग्रवाल को नया पिच क्यूरेटर बनाया

संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है। बता दें कि संजीव अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्यूरेटर हैं। वह 2 फरवरी को अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि संजीव काफी अनुभवी पिच क्यूरेटर हैं और हम एक महीने के अंदर परिस्थितियों को बदलने की कोशिश करेंगे।

UPCA सचिव ने खराब पिच को लेकर मानी गलती

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की खराब पिच को लेकर UPCA सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि BCCI के क्यूरेटर की देखरेख में ही इकाना स्टेडियम की पिच तैयार की गई थी। उन्होंने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में समय कम था। इसके साथ ही UPCA सचिव ने माना कि पिच टी-20 मुकाबले के हिसाब से ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि भविष्य के मैच के लिए यह सुनिश्चित करेंगे कि बल्लेबाज और गैंदबाज दोनों के लिए मददगार पिच तैयार की जाए।

लखनऊ में लो स्कोरिंग रहा दूसरा टी-20

न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन ही बना सकी। उसके बाद 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए और 1 गेंद रहते हुए जीत हालिस की। हालत ऐसी थी कि पूरे मैच के दौरान एक भी छक्का तक नहीं लग पाया। जिसके बाद पिच की काफी आलोचना हुई।

सूत्रों के मुताबिक, क्यूरेटर ने दो तरह की काली पिच मुकाबले के लिए एडवांस में बनवाकर रखी थी। लेकिन, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आखिरी मिनट पर उनसे लाल पिच की डिमांड की। उन्हें फ्रेश लाल पिच बनाने को कहा। ऐसे में नई पिच जो बनीं वो उस लायक नहीं रही, जो मुकाबले के लिए तैयार हो। उसका मिजाज धीमा रहा जो कि T20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं था।

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा था ?

इससे पहले कप्तान हार्दिक ने पिच को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- यह पिच टी20 के लायक नहीं है। इसलिए मैच लो स्कोरिंग रहा। मुझे इस बात का भरोसा था कि हम मैच खत्म करने में सफल होंगे, लेकिन इसमें काफी समय लग गया। मैच की परिस्थितियों को देखकर यह महत्वपूर्ण है। घबराने की आवश्यकता नहीं थी। इस पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना ज्यादा जरूरी थी और हमने ऐसा ही किया।

हार्दिक ने आगे कहा कि यह एक सदमा देने वाला विकेट था। हालांकि, हमें पिच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हम इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन यह विकेट टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बना है। क्यूरेटर या जहां हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें इस बात को देखना चाहिए कि वे समय से पिचों को तैयार कर लें। इसके अलावा यहां कि सारी चीजों से काफी खुश हूं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button