इंदौरक्रिकेटखेलमध्य प्रदेश

IND vs NZ 3rd ODI: आज इंदौर पहुंचेगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम, तीसरे वनडे के लिए होलकर स्टेडियम में तैयारियां पूरी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इसको लेकर एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार दोपहर इंदौर पहुंचेंगी। बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।

होलकर स्टेडियम, इंदौर

होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड

इंदौर में करीब छह साल बाद वनडे मैच होने वाला है। होलकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो, भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।

तारीख विजेता जीत का अंतर
15 अप्रैल 2006 भारत 7 विकेट
17 नवंबर 2008 भारत 56 रन
8 दिसंबर 2011 भारत 153 रन
14 अक्टूबर 2015 भारत 22 रन
24 सितंबर 2017 भारत 5 विकेट
होलकर स्टेडियम, इंदौर

भारत ने जीती सिरीज

न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारा इंडिया

भारत ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है। इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 24 जून को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेंगी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button