क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG 4th Test : टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, स्कोर 211/7, जुरेल-कुलदीप क्रीज पर

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। कल के स्कोर 302/7 के आगे खेलते हुए इंग्लौंड के बाकी बल्लेबाज महज 51 रन जोड़कर पवैलियन लौट गए। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतक (122*) बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।

यशस्वी के अलावा टीम के बल्लेबाज रहे विफल

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं। ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की आशा की गई थी, लेकिन वे इस बार अपना विफल रहे। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टिकाऊ पारी नहीं खेल पाय़ा। इससे पहले भारत का सातवां विकेट 56वें ओवर में गिरा जब आर अश्विन महज एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉम हार्टले ने आउट किया। इंग्लैंड की तरफ से अब तक शोएब बशीर चार विकेट ले चुके हैं। टॉम हार्टले को दो सफलताएं मिली। जेम्स एंडरसन को एक विकेट मिला। भारतीय टीम को पारी की शुरूआत में ही पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। रोहित 9 बॉल पर 2 रन ही बना सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर टिके रहे और बाकी बल्लेबाज आते जाते रहे। यशस्वी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए।  उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं पहुंच पाया।

इस सीरीज में यशस्वी के 600 रन पूरे

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल के इस सीरीज में 600 पूरे हो गए हैं। उन्होंने चौथे मैच में भारत की पहली इनिंग में शोएब बशीर के बॉल पर सिंगल लेकर अपने 600 पूरे किए।

दूसरे दिन की हाईलाइट्स.. नीचे स्क्रॉल करें…..

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का दूसरा अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट की पहली इनिंग में फिफ्टी पूरी कर ली। उनकी यह टेस्ट करियर की तीसरी हाफ सेंचुरी है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी हाफ सेंचुरी है। यशस्वी ने 89 गेंदों में अपने 50 रन पूरे करने के दौरान 5 चौके और एक सिक्स लगाया।

इंग्लैंड की पहली इनिंग समाप्त

जडेजा ने जेम्स एंडरसन को LBW आउट किया, वो भी अपना खाता नहीं खोल सके। इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी 353/10 पर समाप्त हो गई। जेडजा का यह दूसरे दिन का तीसरा विकेट है। पहली पारी में जडेजा के चार विकेट लिए। पहले दिन उनको 1 विकेट मिला था।

दूसरे दिन का खेल शुरू

इंग्लैंड ने 302/7 के स्कोर से दूसरे दिन अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। जो रूट ने 106 और ओली रोबिनसन ने 31 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। ओली रोबिनसन ने 81 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ चौका लगाकर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से दूसरे दिन का पहला विकेट जडेजा को मिला। उन्होंने रोबिनसन को आउट किया। यह इंग्लैंड का 8वां विकेट था। रोबिनसन 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोबिनसन ने 96 गेंदों में अपने 58 रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। रोबिनसन और रूट के बीच 102 रन की साझेदारी हुई।

भारत की तरफ से दूसरा विकेट भी जडेजा को मिला। जडेजा ने शोएब बशीर को पवेलियन भेजा, वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। यह इंग्लैंड का 9वां विकेट था।

पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड 

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 रोहित शर्मा  02  जेम्स एंडरसन  4-1
 शुभमन गिल  38  शोएब बशीर  86-2
 रजत पाटीदार  17  शोएब बशीर  3-112
 रवींद्र जडेजा  12  शोएब बशीर  4-130
 यशस्वी जायसवाल  73  शोएब बशीर  5-161
 सरफराज खान  14  टॉम हार्टले  6-171
 रविचंद्रन अश्विन  1  टॉम हार्टले  7-177

पहली पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड 

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 बेन डकेट  11  आकाश दीप  47-1
 ओली पोप  00  आकाश दीप   47-2
 जैक क्राउली  42  आकाश दीप   57-3
 जॉनी बेयरस्टो  38   रविचंद्रन अश्व‍िन  109-4
 बेन स्टोक्स  03   रवींद्र जडेजा  112-5
 बेन फोक्स  47  मोहम्मद सिराज  225-6
 टॉम हार्टले  13  मोहम्मद सिराज  245-7
 ओली रोब‍िन्सन  58  रवींद्र जडेजा  8-347
  शोएब बशीर  00  रवींद्र जडेजा   9-349
 जेम्स एंडरसन  00  रवींद्र जडेजा  10-353

सीरीज में भारत 2-1 से आगे

राजकोट टेस्ट जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अगर भारत रांची टेस्ट जीता तो टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। इससे पहले टीम कभी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 सीरीज नहीं जीती है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अगर रांची में जीत दर्ज की तो टीम सीरीज बराबर कर लेगी। ऐसे में सीरीज का नतीजा धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट से तय होगा।

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)

2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)

4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

इंग्लैंड – बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें- IPL-2024 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को CSK/RCB के बीच ओपनिंग मैच, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

संबंधित खबरें...

Back to top button