क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 171 रन की बढ़त, यशस्वी और बुमराह का प्रहार; इंग्लैंड पहली पारी में 253 पर सिमटा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरे दिन अपना दबदबा कायम रखा। बल्लेबाजी के बाद उसने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने 6 विकेट लेकर भारत को बड़ी बढ़त दिलाई।

भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 396 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड को उसने 253 रन पर समेट दिया। इस तरह पहली पारी में टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आज एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। टीम इंडिया ने खेल समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाकर लिए। कप्तान रोहित शर्मा 13 और यशस्वी जायसवाल 15 रन पर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त अब 171 रन की हो गई।

भारत को 171 रन की बढ़त

भारत की कुल लीड अब तक 171 रनों की हो चुकी है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश तीसरे दिन लीड को 400 रन के पार पहुंचाने की होगी ताकि मेहमान टीम पर खासा दवाब बनाया जा सके। आज के खेल का मुख्य आकर्षण युवा यशस्वी का दोहरा शतक रहा। बल्लेबाजी के लिये कठिन माने जानी वाली पिच पर मुबंई के बल्लेबाज ने असाधारण खेल का मुजाहिरा किया और करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 277 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

क्रॉले को अक्षर पटेल ने बनाया शिकार

इंग्लैंड की पारी के संवारने में ज़ैक क्रॉले (78) का योगदान महती रहा, जिन्होने मात्र 76 गेंदों की पारी में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हालांकि भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी जब कुलदीप यादव ने बेन डकेट को सिली-पॉइंट पर रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया लेकिन, दूसरे छोर पर क्रॉले का आक्रामक अंदाज जारी रहा। भारत के लिये खतरनाक साबित हो रहे क्रॉले को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। अक्षर की गेंद पर क्रॉले बड़ा शाट खेलने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गये। भारतीय कप्तान ने रिवर्स स्विंग की उम्मीद में जसप्रीत बुमरा को गेंद थमायी और उन्होने जो रूट को पहली स्लिप में शुबमन गिल के हाथों आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने बेयरस्टो (25) और कप्तान बेन स्टोक्स (47) को चलता कर इंग्लैंड की मुश्किलों में इजाफा किया। आखिरी के दो बल्लेबाज टॉम हार्टली (21) और जेम्स एंडरसन (6) भी बुमराह के शिकार बने।

दूसरे छोर पर कुलदीप यादव (71 रन पर तीन विकेट) ने रन लुटाने के बावजूद विपक्षी टीम पर दवाब बनाये रखा। इससे पहले जयसवाल ने अपना करिश्माई पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया जबकि ओवरनाइट बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने कुछ शानदार चौके लगाए, लेकिन एंडरसन ने उन्हे स्टंप के पीछे बेन फॉक्स के हाथों कैच करा दिया। जयसवाल ने स्पिनरों के खिलाफ जोखिम भरे मौके लेने शुरू कर दिए, लेकिन इंग्लैंड रन रेट को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहा। एंडरसन ने रफ्तार पर परिवर्तन करते हुये यशस्वी की यादगार पारी का अंत किया। वह जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। भारत की पुंछल्ले बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

संबंधित खबरें...

Back to top button