क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs CAN T20 World Cup 2024 : फ्लोरिडा में कनाडा से टीम इंडिया का सामना, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (15 जून) को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुका है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा और कनाडाई टीम की कप्तानी साद बिन जफर करेंगे।

भारत बनाम कनाडा का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत बनाम कनाडा के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच टी-20 फॉर्मेट में पहले कभी मुकाबला नहीं हुआ है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत और कनाडा अपने ग्रुप-स्टेज को अच्छी तरह से खत्म करना चाहेंगी। कनाडा, पाकिस्तान से हार के बाद इस मुकाबले में उतर रहा है।

किस टीम के पास कितने अंक

  • इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत मिली है। 6 प्वाइंट और +1.137 रन रेट के साथ ग्रुप A में इंडिया पहले नंबर पर है।
  • दूसरे नंबर पर अमेरिका है जिसने 4 मैच में से दो में जीत दर्ज की है। वहीं एक में हार और एक मैच रद्द हुआ है।
  • तीसरे नंबर पर दो अंक के साथ पाकिस्तान है। वहीं कनाडा के भी 2 अंक हैं।
  • आयरलैंड की टीम 1 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।

ग्रुप A से ये टीमें बाहर

  • ग्रुप A से सुपर-8 में टीम इंडिया और अमेरिका ने क्वालीफाई किया है।
  • पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा तीनों टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं।
  • कुल 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों का 4 ग्रुप बनाया गया है। प्रत्येक ग्रुप से 2-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

कनाडा की संभावित प्लेइंग-11: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

फैंटेसी XI में ये हो सकते हैं बेस्ट: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, निकोलस कीर्टन, साद बिन जफर, डिलन हेइलिगर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

ये भी पढ़ें- शाकिब की फिफ्टी, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को पराजित किया

संबंधित खबरें...

Back to top button