क्रिकेटखेल

IND vs BAN: 12 साल बाद जयदेव उनादकट की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, चोटिल मोहम्मद शमी को करेंगे रिप्लेस

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्कॉवड में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जयदेव उनादकट रिप्लेस करेंगे। 12 साल बाद जयदेव की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनादकट अभी राजकोट में हैं, वीजा फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद वह बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

आखिरी बार 2010 में खेला था टेस्ट मैच

जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था, जहां उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। अब उनादकट अपने डेब्यू टेस्ट के 12 साल बाद भारतीय टेस्ट स्क्वाड में वापसी करने जा रहे हैं। 31 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट सफल गेंदबाजों में से एक

भारतीय घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने 96 मैचों के करियर में 353 विकेट लिए हैं। इसमें रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ 2019-20 सीजन भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें सौराष्ट्र की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी।

मोहम्मद शमी को कंधे में लगी चोट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। शमी फिलहाल एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN ODI Series : टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM
दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय स्कॉवड – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमेश यादव।

बांग्लादेश स्कॉवड – शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button