ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत ग्वालियर से हो रही है। शहर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को मैच होना है। इसके लिए खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है। बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के 5 धुरंधर क्रिकेट ग्वालियर पहुंचे।
बेंगलुरु फ्लाइट से जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग आए। ये खिलाड़ी होटल यूकेपी में ठहरे हैं। होटल पहुंचने पर क्रिकेटर्स का भारतीय परंपरा के तहत तिलक और पुष्पहार से स्वागत किया गया।
चार फ्लाइट से ग्वालियर पहुंच रहे खिलाड़ी
टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए युवा खिलाड़ियों का ग्वालियर पहुंचना शुरू हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी चार अलग-अलग फ्लाइट के जरिए ग्वालियर पहुंच रहे हैं। बांग्लादेश के जो खिलाड़ी कानपुर टेस्ट में शामिल थे, उन्हें कानपुर से चार्टर प्लेन के माध्यम से ग्वालियर लाया जा रहा है। वहीं, अन्य खिलाड़ी दिल्ली से ग्वालियर आ रहे हैं। इस सीरीज का सभी खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है और ग्वालियर में खिलाड़ियों की तैयारियों का माहौल काफी उत्साहजनक है।
क्रिकेटर्स का होटल में हुआ स्वागत
ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए बुधवार को भारतीय टीम की पहली खेप बेंगलुरु से ग्वालियर पहुंची। इनमें युवा क्रिकेटर जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, रियान प्रयाग और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। ग्वालियर के ताज उषा किरण होटल (यूकेपी) पहुंचने पर क्रिकेटर्स का भारतीय परंपरा के तहत तिलक और पुष्पहार से स्वागत किया गया।
ग्वालियर को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। दोनों टीमें 2 अक्टूबर की शाम तक ग्वालियर आ जाएंगी और 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक प्रैक्टिस सेशन चलेगा।
आज पहुंचेंगे कप्तान और उपकप्तान
ग्वालियर में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 मैच के लिए भारतीय युवा क्रिकेटर बुधवार दोपहर को दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। इस दौरान हर्षित राणा और अमरदीप के साथ मुम्बई से कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी ग्वालियर पहुंचेंगे। वहीं, शाम को दिल्ली से रिंकू सिंह और नीतीश के रेड्डी ग्वालियर पहुंचेंगे।
2,000 से अधिक जवान तैनात
भारत-बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ग्वालियर में मैच के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 2,000 से अधिक जवान तैनात किए जा रहे हैं। हालांकि, ग्वालियर में चार एसपी की मांग की गई थी, लेकिन केवल दो एसपी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 1,500 जवान बाहर से आ रहे हैं और ग्वालियर से एक हजार पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट से होटल तक और फिर होटल से स्टेडियम तक अलग-अलग सुरक्षा टीम बनाई गई है।
टेस्ट सीरीज में 2-0 बांग्लादेश को हराया
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की। इस जीत ने भारतीय टीम के मनोबल को काफी ऊंचा कर दिया है, जो आगामी टी20 सीरीज में भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। भारतीय टीम अब ग्वालियर में 6 अक्टूबर को पहले टी20 मैच के लिए युवा टीम के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। खिलाड़ियों की आत्मविश्वास और हालिया सफलता को देखते हुए, टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की मजबूत स्थिति की उम्मीद की जा रही है।