क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs BAN : बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रनों का टारगेट, शाकिब-तौहिद के अर्धशतक

स्पोर्ट डेस्क। एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए।

बांग्लादेश ने 265 रन बनाए

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 265 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जडेजा इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

238 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। नसुम अहमद 45 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। प्रसिद्ध की यॉर्कर गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। अब महेदी हसन के साथ तंजिम हसन क्रीज पर हैं। 48 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 242 रन है।

बांग्लादेश को सातवां झटका

बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है( जमकर बैटिंग कर रहे तौफी हृदोय को शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया( हृदोय ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाए( बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवरों के बाद 7 विकेट पर 197 रन है।

जडेजा के 200 विकेट पूरे

35वें ओवर में 161 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं।

इससे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) ऐसा कर चुके हैं।

बांग्लादेश को पांचवां झटका

बांग्लादेश को 34वें ओवर में पांचवां झटका लगा। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शाकिब अल हसन को अपनी जाल में फंसा लिया और बोल्ड कर दिया। शार्दुल ने राउंड द विकेट बॉलिंग करते हुए आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली। गेंद ने शाकिब के बल्ले का किनारा लिया और विकेट पर जा लगी। शाकिब ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली।

शाकिब का अर्धशतक

27 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक लगाया। वह फिलहाल 67 गेंदों में 60 रन और तौहिद हृदोय 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार

बांग्लादेश ने 24 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल तौहिद हृदोय 25 रन और कप्तान शाकिब अल हसन 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश को चौथा झटका

14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मेहदी 28 गेंदों में 13 रन बना सके। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन है।

बांग्लादेश को तीसरा झटका

बांग्लादेश की हालत खस्ता हो गई है। बांग्लादेश को छठे ओवर में 28 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने अनामुल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अनामुल 11 गेंदों में 4 रन बना सके। 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन है। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश को दूसरा झटका

चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल को सफलता मिली। इससे पहले तीसरे ओवर में शमी ने लिटन दास को बोल्ड किया था। लिटन खाता भी नहीं खोल सके थे।

बांग्लादेश को पहला झटका

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया। लिटन खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तंजीद हसन और अनामुल हक क्रीज पर हैं।

तिलक वर्मा को डेब्यू कैच

तिलक वर्मा को डेब्यू कैप दी गई है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने पांच मैचों में 57.67 की औसत और 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे।

भारतीय टीम में 5 बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button