क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs BAN : हार्दिक-बुमराह को आराम दे सकती है टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

स्पोर्ट डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच कोई मायने नहीं रखता है, क्योंकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है।

इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लगातार खेलने वाले कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। वहीं भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है।

ये हो सकते हैं बदलाव

भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इंजरी से लौटे राहुल ने लगातार दोनों मैच में बैटिंग और विकेटकीपिंग की। राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन कीपर का रोल अदा करेंगे। वहीं ऑलराउंर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दिया जा सकता है। पांड्या की जगह तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे अक्षर पटेल का बांग्लादेश के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में रहने की अधिक संभावना है।

शमी और शार्दुल को मिल सकती है जगह

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। बुमराह की जगह शमी और सिराज की कमी शार्दुल ठाकुर पूरी कर सकते हैं। अनुभवी पेसर शमी ने अब तक नेपाल के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच खेला है, ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रहे शार्दुल ठाकुर को एक और मौका मिल सकता है।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

कोलंबो में भारी बारिश की वजह से सुपर फोर का लगभग हर मैच बाधित रहा है। ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच में भी बारिश के खलल डालने की संभावना है। वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोलंबो में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है। सुबह आंधी-तूफान के रहने की संभावना है। वहीं, शाम 5 बजे से से लेकर रात 9 बजे तक भी बीच-बीच में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है। पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। शुक्रवार को बादल से आसमान ढके रहने की संभावना 90 प्रतिशत है। हालांकि, पूरे मैच के धुलने की संभावना बेहद कम है। बीच-बीच में बारिश से खलल डल सकता है।

कब शुरू होगा मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 15 सितंबर, शुक्रवार को होने वाले मुकाबले की भारतीय समयनुसार, दोपहर 3:00 बजे से शुरुआत होगी। जबकि, टॉस आधा घंटे पहले 2:30 पे फेंका जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश : मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन/मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

ये भी पढ़ें- कुसल मेंडिस का अर्धशतक, पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा श्रीलंका फाइनल में पहुंचा

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button