क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs BAN : भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला था। जिसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। भारत की ओर से बुमराह, अश्व‍िन और जडेजा को 3-3 व‍िकेट ल‍िए।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

बारिश की वजह से डॉ माना जा रहा था मैच

लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेशी टीम ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। भारत ने सोमवार को पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। बारिश की वजह से तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज

2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता

2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)

2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)

2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता

2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता

2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

2024: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड

  • कुल मैच- 15
  • भारत जीता- 13
  • बांग्लादेश जीता- 0
  • ड्रॉ- 2

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
भारत 11 8 2 0 1 98 74.24
ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 0 1 90 62.50
श्रीलंका 9 5 4 0 0 60 55.56
इंग्लैंड 16 8 7 0 1 81 42.19
दक्षिण अफ्रीका 6 2 3 0 1 28 38.89
न्यूजीलैंड 8 3 5 0 0 36 37.50
बांग्लादेश 8 3 5 0 0 33 34.38
पाकिस्तान 7 2 5 0 0 16 19.05
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 20 18.52

संबंधित खबरें...

Back to top button