क्रिकेटखेल

IND vs BAN 1st Test Day 4 Live: एक ही ओवर में मुशफिकुर-नुरुल आउट, बांग्लादेश का स्कोर- 238/6

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटोग्राम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया है। इससे पहले खेल के तीसरे दिन 254 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी में भी बैटिंग की।

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन और लिटन दास नाबाद हैं। अभी शाकिल अल हसन और मेहदी हसन खेल रहे हैं। अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। जबकि आर अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।

जाकिर हसन का शतक

बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन ने अपने डेब्यू मैच में टेस्ट शतक जमाया। जाकिर ने 219 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 12 चौके के अलावा एक सिक्स भी लगाया। वे ऐसा करने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अमीनुल इस्लाम (145), मोहम्मद अशरफुल (114), अबुल हसन (113) ने यह कारनामा किया है।

बांग्लादेश के 6 विकेट गिरे

पहला विकेट- नजमुल हुसैन शान्तो, 125/1

दूसरा विकेट- यासिर अली, 131/2

तीसरा विकेट- लिटन दास 173/3

चौथा विकेट- जाकिर हसन 209/4

पांचवां विकेट- मुश्फिकुर रहीम 237/5

छठा विकेट- नुरुल हसन 238/6

  • उमेश यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उमेश की गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो आउट हुए। शान्तो ने 156 बॉल पर 67 रन बनाए। जिसमें सात चौके शामिल थे।
  • अक्षर पटेल ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया। यासिर अली ने 12 गेंदों में 5 रन बनाए।
  • 69वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास को उमेश यादव के हाथों कैच कराया। वो 19 रन ही बना पाए
  • 100 रन बनाने के बाद जाकिर हसन को अश्विन ने 79वें ओवर में कोहली के हाथों कैच कराया। अश्विन को इस मैच का पहला विकेट मिला। जाकिर ने 219 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा।
  • मुश्फिकुर रहीम को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। रहीम ने 50 गेंद खेलकर 23 रनों का योगदान दिया।
  • नुरुल हसन को अक्षर पटेल ने पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। नुरुल ने महज तीन रन बनाए।

तीसरे दिन का खेल ऐसा रहा

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी। 254 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी में भी बैटिंग की। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 और गिल ने 110 रन बनाए। विराट कोहली 19 रन बनाकर पुजारा के साथ नाबाद लौटे। जैसे ही पुजारा का 19वां शतक पूरा हुआ, कप्तान केएल राहुल ने पारी की घोषणा कर दी।

टीम इंडिया को पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया है।

दूसरे दिन का खेल ऐसा रहा

दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में भारत के 404 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।

भारत की पहली पारी 404 पर सिमटी

भारतीय टीम की पहली पारी 133.5 ओवरों में 404 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 और अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली। कुलदीप ने 40 और पंत ने 46 रनों का अहम योगदान दिया।

पहले दिन का खेल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई और भारत ने 48 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।

टेस्ट मैच में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
कुल मुकाबले: 11
भारत ने जीते: 09
बांग्लादेश जीता: 00
ड्रॉ: 02

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरूल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हसन।

बांग्लादेश में टेस्ट खेलते हुए भारत का प्रदर्शन

कुल मुकाबले: 08
भारत ने जीते: 06
भारत हारा: 00
ड्रॉ: 02

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतनी होगी सीरीज

वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम टेस्ट में भी भारत को हराकर अपना नाम करना चाहेगी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भी यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 75% पॉइंट्स के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 60% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button