क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 4th Test : ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, अश्विन ने स्टार्क को किया आउट; स्कोर- 401/7

अहमदाबाद। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 480 रन पर ऑलआउट हो गई। आज ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन (114 रन) ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे, क्योंकि टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

ख्वाजा-ग्रीन के बीच 200+ की साझेदारी

ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने ग्रीन को भरत के हाथों कैच करवाकर तोड़ दिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378 रन था।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने ट्रेविस हेड को कैच किया। हेड अश्विन की इस बॉल पर बड़ा हिट करना चाहते थे। हेड 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

दूसरा: रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मार्नस लाबुशेन जडेजा को कैच दे बैठे। लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके।

तीसरा: 151 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

चौथा: ऑस्ट्रेलिया को 170 रनों पर चौथा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट किया। यह शमी का दूसरा विकेट है। हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हुए।

पांचवां: स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 378 रनों पर पांचव झटका दिया। कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए। ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 358 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की।

छठा: एलेक्स कैरी को अश्विन ने शार्ट थर्ड मैन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। कैरी खाता भी नहीं खोल सके।

सातवां: टीम ने 387 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया। अश्विन ने मिचेल स्टार्क को अपना चौथा शिकार बनाया। स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए।

आठवां: तीसरे सेशन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।

नौवां: अश्विन ने टॉड मर्फी को LBW कर दिया। मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button