
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट कई मायनों में खास बन चुका है। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच के पहले दिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ टेस्ट मैच देखने पहुंचे। खेल की शुरुआत से पहले दोनों ने अपने देश की टीम के कप्तानों को खास कैप देकर सम्मानित किया। दोनों ने एक खास रथ से स्टेडियम का चक्कर लगाया और इसके बाद राष्ट्रगान के समय अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे।
दो कप्तान- दो पीएम की ऐतिहासिक फोटो
मैच से पहले पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने रोहित और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को कैप पहनाई। इसके बाद दो कप्तान- दो पीएम की ऐतिहासिक फोटो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लिक हुई। पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया।
स्टेडियम में PM अल्बनीज और PM मोदी की तस्वीरें








पीएम मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मैच देखने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम से राजभवन गए, जहां से वे दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला