
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बनाए। विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई।
कोहली ने जड़ी फिफ्टी
विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली ने 109 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पांच चौके लगाए। टेस्ट में पिछली 16 पारियों में वह पहली बार अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2022 में 50 रन का आंकड़ा टच किया था। कोहली करियर का 29वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू जमीन पर टेस्ट में 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीरेन्द्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
FIFTY & Counting 💥
Test half-century number 2️⃣9️⃣ for @imVkohli 😎#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/RjiMa8GAFb
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शतक
- उस्मान ख्वाजा- 180, अहमदाबाद
- रोहित शर्मा- 120, नागपुर
- कैमरन ग्रीन- 114, अहमदाबाद
- शुभमन गिल- 128, अहमदाबाद
फिफ्टी से चूके पुजारा
जिस ओवर में गिल ने शतक जड़ा उसी ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। पुजारा ने 121 बॉल पर 42 रन बनाए, उन्हें स्पिनर टॉड मर्फी ने LBW आउट किया। पुजारा ने शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: भारतीय टीम को 74 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर कैच आउट हुए। मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें शिकार बनाया।
दूसरा: चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने LBW किया।
तीसरा: 245 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 235 गेंद में 128 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने उन्हें LBW कर दिया।
रोहित शर्मा के 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। ऐसा करने वाले रोहित छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।
शुभमन गिल का भारत में पहला टेस्ट शतक
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल ने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जमा दिया है। गिल ने 194 बॉल पर यह शतक लगाया है। गिल का भारत में यह पहला टेस्ट शतक है। गिल ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की। उन्होंने तीन महीने के अंदर 5वां शतक जमा दिया है।
शुभमन गिल के टेस्ट शतक
- 110 बनाम बांग्लादेश, 2022
- 128 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
दूसरे दिन का खेल ऐसा रहा
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट हुई। उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। वहीं भारतीय टीम ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद रहे। टीम इंडिया अभी 444 रनों से पीछे रही।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test : ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, अश्विन ने स्टार्क को किया आउट; स्कोर- 401/7