
स्पोर्ट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया अब इंदौर में दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।
सीरीज का दूसरा मैच होगा रोमांचक
इस सीरीज का दूसरा मैच काफी रोमांचक होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी, तो वहीं टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।
होलकर में इसी साल हुआ था टेस्ट मैच
बता दें कि इसी साल मार्च में ही दोनों टीमों के बीच होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच हुआ था। अब फिर दोनों टीमें आमने–सामने होंगी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है।
IND vs AUS वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 22 सितंबर को भारत ने 5 विकेट से जीता।
- दूसरा वनडे – 24 सितंबर, रविवार (होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर)।
- तीसरा वनडे – 27 सितंबर, बुधवार (सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट)।

मैच कब है और लाइव स्ट्रीमिंग
- तारीख- 24 सितंबर 2023
- समय- दोपहर 1.30 बजे
- स्थान- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
- प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग- स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, जियो सिनेमा
इस प्रकार रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, ‘होलकर स्टेडियम के आस-पास 24 सितंबर को सुबह 12 बजे तक मौसम सूखा रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। रविवार को स्टेडियम के आस-पास दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।’ होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैच स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे से शुरू होना है।

भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जा चुका है। भारत ने मुकाबले 5 विकेट से जीत लिया। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए अभी तक के वनडे मैचों की, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 147 मैच खेले गए हैं। इनमें से 84 मैचों के नतीजे ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहे हैं, तो वहीं महज 55 मुकाबलों के नतीजे भारत के पक्ष में रहे हैं। इनमें 10 मैच ऐसे हैं, जिनका कोई परिणाम नहीं निकला।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट।