क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs AUS 1st T20I: वर्ल्ड कप के बाद फिर होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, विशाखापत्तनम में टी20 सीरीज का पहला मैच कल

स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चैम्प‍ियन बन चुकी ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। 23 नवंबर (गुरुवार) से भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले कई खिलाड़ी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

सूर्यकुमार यादव को मिली कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान थमाई गई है। सूर्या को हार्दिक पांड्या के नहीं होने के कारण टीम में नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है। पिछली कुछ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या चोट की वजह से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह विश्व कप में भी चौथे मुकाबले में तीन गेंद करने के बाद बाहर हो गए थे। इसके बाद वह वापसी नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनके टीम इंडिया में वापस लौटने की उम्मीद है।

श्रेयस अय्यर अंतिम दो मैचों में आएंगे

बीसीसीआई ने टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर उप कप्तान बनाया है लेकिन वह तीन मैचों के बाद अंतिम दो मुकाबलों में आएंगे। वर्ल्ड कप खेलने के बाद कुछ समय आराम कर वह टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर विश्व कप टीम से जुड़ने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। हालांकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला है।

कब शुरू होगा मैच ?

टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा।

विशाखापट्टम में भारत ने बनाया था बड़ा स्कोर

विशाखापट्टम के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। तब भारत ने 179 रन बनाए थे और 48 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम है। श्रीलंका ने साल 2016 में 82 रन बनाए थे। वहीं विशाखापट्टनम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है। उन्होंने 54 रन बनाए हैं।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया T-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला T-20 : 23 नवम्बर – विशाखापट्टनम
  • दूसरा T-20 : 26 नवम्बर – तिरुवनन्तपुरम
  • तीसरा T-20 : 28 नवम्बर – गुवाहाटी
  • चौथा T-20 : 1 दिसम्बर – रायपुर
  • पांचवां T-20 : 3 दिसम्बर – बेंगलुरु

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, तनवीर संघा।

ये भी पढ़ें- ICC ने श्रीलंका से छीनी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट

संबंधित खबरें...

Back to top button