क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS AFG 3rd T20:  रोहित और रिंकू के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप, सुपर ओवर में हराया

रोहित ने रचा इतिहास, टी 20 में लगाया 5वां शतक

स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरू में भी भारतीय टीम ने अपना विजय रथ जारी रखते हुए मेहमान अफगानिस्तान की टीम को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह बेहद रोमांचक मैच दो बार सुपर ओवर तक पहुंचा। पहली बार अफगान टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए। इसका जवाब देते हुए भारतीय टीम ने भी एक विकेट के नुकसान पर 16 रन ही बनाए। इसके बाद दोबारा सुपर ओवर फेंका गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत की तरफ से रोहित और रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे।  इस बार भारतीय खिलाड़ी 2 विकेट के नुकसान पर केवल 11 रन बना सके। अफगान टीम को सुपर ओवर में 12 रन का लक्ष्य़ मिला। भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने पहली गेंद पर और तीसरी गेंद पर विकेट ले लिए। जबकि दूसरी गेंद पर केवल एक सिंगल दिया। तीन गेंदों में ही दो विकेट गिरने के कारण अफगान टीम मैच हार गई। इस तरह अफगान टीम 10 रन से मैच हार गई। नियमों के अनुसार शेष तीन गेंदे नहीं फेंकी गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अफगान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

अफगान टीम ने दी टीम इंडिया को जोरदार टक्कर

श्रृंखला के अंतिम मैच में मेजबान टीम भारत द्वारा दिए गए 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 212 नर बनाए और मैच टाई हो गया। हालांकि अफगान टीम के दोनों ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंतिम ओवर्स में गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने विस्फोटक पारी खेलकर मैच में वापसी की कोशिश की। नईब ने जोरदार फिफ्टी बनाई। अफगान टीम ने 20 ओवर में 212 रन बना लिए और केवल एक रन से जीत चूक गए। अंतिम ओवर में अफगानी टीम को जीत के लिए 19 रन बनाने थे लेकिन टीम 18 रन ही बना सकी। अंतिम गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी लेकिन नईब 2 रन ही बना पाए। इसके बाद सुपर ओवर में मैच गया।

एक समय 200 के टारगेट तक पहुंचना था मुश्किल

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तो लगा कि कप्तान रोहित का ये फैसला गलत साबित होने वाला है। जब टीम का स्कोर केवल 18 रन तक पहुंचा तो यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 22 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन के विकेट भी गंवा दिए। इनमें से कोहली और सैमसन तो खाता तक नहीं खोल सके। दोनों पहली गेंद पर ही पवैलियन लौट गए। ऐसे में स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। इस समय रोहित का साथ देने क्रीज पर रिंकू सिंह आए और इसके बाद जो हुआ वो एक इतिहास बन गया। केवल 93 गेंदों पर दोनों ने 190 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को उस स्कोर तक पहुंचा दिया जो अफगान टीम के लिए असंभव तो नहीं लेकिन बेहद मुश्किल था।

रोहित ने रचा इतिहास, टी 20 में लगाया 5वां शतक

रोहित और रिंकू ने पहले भारतीय टीम की हालत देखते हुए पारी को जमाने की कोशिश की। दसवें ओवर तक आते-आते दोनों सेट हो चुके थे। उसके बाद दोनों ने अफगान गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। रोहित ने केवल 69 गेदों पर नाबाद 121 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनका साथ दे रहे रिंकू सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी महज 39 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रिंकू ने अपनी बैटिंग के दौरान 6 छक्के और 2 चौके लगाए। यह रोहित का टी 20 मैचों में पांचवा शतक है और वे अब इस फॉर्मेट में शतक बनाने वालों की लिस्ट में सबसे आगे हो गए हैं।

अंतिम ओवर में बने 36 रन

टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में 36 रन बनाए। इस ओवर में पांच छक्के, एक चौका, एक सिंगल और एक अतिरिक्त रन मिला। करीम जनत के इस ओवर में पहली गेंद पर रोहित ने चौका मारा, अगली गेंद नो बॉल थी जिस पर रोहित ने छक्का जमा दिया। फ्री हिट पर रोहित ने एक औऱ सिक्सर जमा दिया। इसके बाद रोहित ने सिंगल लिया। अगली तीन बॉल्स पर रिंकू ने सिक्सर की हैट्रिक लगा दी। रोहित पिछले दो मैचों से लगातार शून्य पर आउट हो रहे थे। उनकी पारी ने पिछली दो इनिंग्स की कमी का पूरा कर दिया।

मैच की लाइव अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। भारत ने अफगानिस्तान के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा है।

शतकों के बादशाह बने रोहित

रोहित शर्मा ने 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक बार फिर इतिहास रच दिया। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए।

रोहित और रिंकू का तूफान

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित और रिंकू का तूफान देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने 69 बॉल पर 121 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5वां टी-20 शतक जमाया। रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बने। रोहित के अलावा, रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके से दूसरा अर्धशतक जमाया।

मैच में एक समय भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली पहली बॉल पर ही पवेलियन लौट गए। शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी आउट। मगर इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

  • पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (4), विकेट- फरीद अहमद (18/1)
  • दूसरा विकेट: विराट कोहली (0), विकेट- फरीद अहमद (18/2)
  • तीसरा विकेट: शिवम दुबे (1), विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई (21/3)
  • चौथा विकेट: संजू सैमसन (0), विकेट- फरीद अहमद (22/4)

रोहित का शतक, रिंकू का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक लगाया। वह इस प्रारूप में शतक लगाने के मामले में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित ने अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 64 गेंद पर शतक लगाया। इसके अलावा रिंकू ने 36 गेंद पर अर्धशतक लगाया। रोहित 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। पहले दो मैच में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।

रोहित-रिंकू ने संभाली पारी

भारत ने 16 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। रिंकू और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 22 पर चौथा विकेट गिरा था। फिलहाल रोहित 68 रन और रिंकू 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रोहित ने 41 बॉल पर जड़ा अर्धशतक

रोहित ने टी-20 करियर की 30वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने उन्होंने 41 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अब तक 5 चौके और 3 छक्के जमा चुके हैं। 14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

रिंकू सिंह DRS लेकर बचे

भारतीय फिनिशर रिंकू सिंह को जीवनदान मिला। पारी के 9वें और कैस अहमद के दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर वे DRS लेकर बचे। दरअसल, फील्ड अंपायर ने उन्हें LBW दे दिया। ऐसे में रिंकू ने DRS लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि बॉल ने रिंकू के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। वहीं 8वें ओवर में रिंकू सिंह ने भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा

भारत को चौथा झटका

शुरुआती 5 ओवर में टीम इंडिया ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल 4 रन और शिवम दुबे एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक का शिकार हुए। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं।

भारत को तीसरा झटका

भारत को 21 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अजमतुल्लाह ओमरजई ने शिवम दुबे के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया। दुबे एक रन बना सके। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन है।

विराट कोहली जीरो और यशस्वी 4 रन बनाकर आउट

विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। उन्हें फरीद अहमद ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, यशस्वी जयसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फरीद अहमद मलिक ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। टीम ने 3 ओवर में दो विकेट पर 18 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं।

पहले ओवर से लिए 11 रन

रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ओवर में 11 रन बनाए। इनमें से 7 रन लेग बाई और 3 रन बैट से बने।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। विकेटकीपर संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका मिला है। वहीं, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने चार बदलाव किए हैं।

वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी 20 मैच

भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है। अफगान सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद मार्च और मई के बीच में भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेलने के लिए उतरेंगे। इसके बाद सीधे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उतरेगी। यह आईसीसी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बतो दें कि अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक-एक मैच टाई और नो रिजल्ट रहे। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।

जानें कैसी है पिच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है। स्टेडियम की पिच सपाट रहती है और बाउंड्रीज छोटी है। इस कारण बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी-20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलती है।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 : 11 जनवरी, मोहाली, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • दूसरा टी-20 : 14 जनवरी, इंदौर, (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • तीसरा टी-20 : 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से*

संबंधित खबरें...

Back to top button