जबलपुर। जिले में मच्छर जनित बीमारियों से रोजाना दर्जनों लोग ग्रसित हो रहे है। डेंगू के बाद अब जिले में मलेरिया व चिकिनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। बुधवार को मलेरिया व चिकिनगुनिया के 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब मलेरिया 10, चिकिनगुनिया 28 मरीज संक्रमित हो चुके है। वहीं बुधवार को डेंगू के 22 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 355 हो गई। स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्रीय संचालक डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक स्क्रब टाइफस का जिले में अब तक सिर्फ 1 मामला सामने आया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
जिला मलेरिया कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया के सबसे अधिक मामले रांझी वाले क्षेत्र की धनी बस्ती, गढ़ा, नेपियर टाउन, धनवंतरी नगर, पंडा की मढ़िया आदि क्षेत्रों में मिले है। डेंगू के 150 से अधिक मामले सिर्फ रांझी क्षेत्र के हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों द्वारा डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया के लार्वा को नष्ट करने के लिए शहर की कॉलोनियों में एंटी लार्वा कैमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
डेंगू- 355
मलेरिया-10
चिकिनगुनिया- 28
स्क्रब टाइफस- 1
डेंगू के अलावा मलेरिया व चिकिनगुनिया के मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। शहरवासी जल जमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकालें और घर के आसपास गंदगी फैलने से रोके। तभी मच्छरों की बीमारी से बचा जा सकता है।
डॉ.आरके पहारिया, जिला मलेरिया अधिकारी