कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में एक्टिव केस बढ़कर 91 हजार के पार, MP के भोपाल में मिले सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20 मरीजों की मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3495 की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद ये बढ़कर 91,779 हो गए हैं। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में नए संक्रमितों की संख्या कम है। शुक्रवार को देश में 17,336 मामले सामने आए थे।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 15,940
कुल मामले: 4,33,78,234
कुल मौतें: 5,24,974
एक्टिव केस: 91,779
दैनिक संक्रमण दर: 4.39%
साप्ताहिक संक्रमण दर: 3.30%
मृत्यु दर: 1.21%
रिकवरी रेट: 98.58%
कुल रिकवरी: 4,27,61,481

इन पांच राज्यों में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 4 हजार 205 नए मामले सामने आए हैं।
  • केरल में कोरोना के 3 हजार 981 नए मामले सामने आए हैं।
  • दिल्ली में 1 हजार 447 नए संक्रमित मिले हैं।
  • तमिलनाडु में 1 हजार 359 नए मामले सामने आए हैं
  • कर्नाटक में 816 नए केस दर्ज किए गए हैं।
  • देश में मिले कुल नए मामलों में से 74.08% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।

MP में भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 61 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में भोपाल में सबसे ज्यादा 18 नए मरीज मिले है। इस दौरान 62 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 481 हो गई है।

इन जिलों में मिले नए संक्रमित

प्रदेश के 16 जिलों में शुक्रवार को नए संक्रमित मिले है। इसमें बालाघाट में 1, भोपाल में 18, डिंडौरी में 2, ग्वालियर में 3, हरदा में 2, होशंगाबाद में 1, इंदौर में 13, जबलपुर में 6, कटनी में 3, नरसिंहपुर में 4, रायसेन में 2, राजगढ़ में 1, रतलाम में 1, सागर में 1, सिंगरौली में 1, उज्जैन में 2 संक्रमित मिले है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button