ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : NHM भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने 16 सदस्यों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की नर्सिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक कराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। बता दें कि, मामले में 8 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। ऐसे में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों के पास से 65 लाख का सामान जब्त

7 फरवरी को ही गिरफ्तार हुए आरोपियों के मोबाइल और उनसे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें तैयार की गईं। जो एपटेक कंपनी मुंबई व एमईएल कंपनी नोएडा भेजी गईं थीं, जो ऑनलाईन परीक्षाओं का कार्य देख रहा है। यहां से अन्य आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गे कुल 16 आरोपियों के पास से 26 मोबाइल, 05 लैपटॉप, एक कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, 05 पेन ड्राइव, एक ओरा कार, एक फॉरचूनर कार जब्त की गई है। इन सभी की कुल कीमती करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है।

7 फरवरी को होनी थी परीक्षा

मध्य प्रदेश में 7 फरवरी को संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा होनी थी। उसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि, परीक्षा का पेपर लीक कर सॉल्व कराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह ग्वालियर में सक्रिय है। जिसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- MP में नेशनल हेल्थ मिशन की परीक्षा स्थगित, पेपर बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार; 15 लाख रुपए में बेचे थे पेपर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button