भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना के बाद आयकर के आए अच्छे दिन: 46 फीसदी बढ़ा कलेक्शन… माइनिंग, स्टील, कंप्यूटर्स और बिजली से भरा IT का खजाना

भोपाल। कोविड महामारी के दौरान आयकर वसूली में मंदी रहने के बाद अब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहला मौका है जब 5 महीने के ग्रास कलेक्शन में 46 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। विभाग ने 5 सितंबर तक ही 11 हजार 184 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया। एडवांस टैक्स भी 29 फीसदी बढ़ गया। मप्र-छग में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या 34.24 लाख जबकि पैन कार्डधारियों की संख्या करीब 3 करोड़ 70 लाख पहुंच गई है। आईटी का खजाना भरने में माइनिंग, आयरन-स्टील, कोल-बिजली, कम्प्यूटर्स और ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्रीज अव्वल साबित हुए।

टैक्स चोरी पर नकेल कसने की तैयारी

यह जानकारी मप्र-छग में आयकर विभाग के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनीश वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग के लिए यह अच्छा संकेत है। 15 सितंबर को एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त आना बाकी है। उन्होंने करदाताओं से आग्रह भी किया कि टैक्स को लेकर जिम्मेदार बनें। विभाग टैक्स वसूली के लिए अब नए सेक्टर भी तलाश रहा है जिनमें ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्रीज निशाने पर है, क्रिप्टो करेंसी और बिटकाइन सहित टैक्स चोरी पर नकेल कसने कई स्तर पर काम चल रहा है।

31 हजार करोड़ का टारगेट

प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर वर्मा ने बताया कि इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस से मप्र-छग के लिए कुल 31 हजार 300 करोड़ रुपए टैक्स वसूली का टारगेट मिला है। पिछले साल यह लक्ष्य 22 हजार 630 करोड़ था, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रोसेसिंग तेजी से हो और रिफंड भी उतनी ही जल्दी मिले।

ये भी पढ़ें- MP Transfer : राज्य सरकार ने 10 IAS अफसरों का किया तबादला, देखें आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button