जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : सतना और शहडोल में आयकर का छापा, कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी

शहडोल/सतना। शहडोल जिले के बुढ़ार के कोयला व्यापारी केशर सिंह छाबड़ा के घर और दूसरे ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। कोयला व्यवसायी के ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा सतना में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ मारा छापा है। आयकर चोरी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सतना में भी आईटी की रेड

इधर, सतना में बड़े ट्रांसपोर्टर और कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। साथ ही उनके अकाउंटेंट राजेश गुप्ता के घर, कर सलाहकार नितिन और सीए पंकज डांगा के आवास और ऑफिस में सुबह से कार्रवाई चल रही है।

दस्तावेज खंगाल रही टीम

जानकारी के अनुसार, बुढ़ार के केशर सिंह और सतना के मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर बताए जा रहे हैं। सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। राजेश गुप्ता पूरा करोबार का हिसाब देखते हैं। नितिन और पंकज डांगा निजी बालाजी बैंक चलाते हैं। जिले में तीन बड़े कारोबारियों के आवास और ऑफिसों पर छापा मारा है।

कड़ी सुरक्षा के बीच घर सहित सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है। उनके व्यापार में काम करने वाले कर्मचारियों के घर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

इनकम टैक्स चोरी की शिकायत

टीम में आयकर विभाग के 20 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। आयकर विभाग को शिकायत की गई है कि यह कोयले की कारोबार में इनकम टैक्स की बड़ी चोरी कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई कर रही टीम के अधिकारी कर्मचारी अभी कुछ भी बात करने से मना कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button